ईवीएम में कैद प्रत्याशियों की किस्मत, कड़ी सुरक्षा के बीच रखी सभी मशीनें

0
135

भोपाल। मध्य प्रदेश में सरकार चुनने के लिए होने वाले विधानसभा चुनाव की वोटिंग 17 नवंबर यानि कि कल पूरी हो चुकी है। वोटिंग होने के बाद ईवीएम मशीनों को सुरक्षित तरीके से जमा कराने का काम देर रात तक चलता रहा। वोटिंग के बाद ईवीएम और वीवीपैट मशीन स्ट्रांग रूम में सुरक्षित पहुंचाई गई। तीन लेयर के सुरक्षा घेरे के अंदर जनादेश को रखा गया है। सेंट्रल फोर्स, सीआरपीएफ, सीएपीएफ और स्थानीय प्रशासन के जिम्मे सुरक्षा है। वहीं ईवीएम पर तीसरी आंख का भी पहरा है।
एमपी में 230 सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत शुक्रवार को ईवीएम में पूरी कैद हो गई है। इन सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला अब 3 दिसबंर को होगा जिसका इंतजार एमपी की जनता को बेसब्री से है। बता दें कि इस बार एमपी में रिकॉर्ड मतदान हुआ और लोकतंत्र के पर्व को लेकर एक अलग ही उत्साह देखने को मिला।
बता दें प्रदेश में बने कुल 64 हजार 626 मतदान केंद्रों में बंपर वोटिंग हुई। 230 विधानसभा सीटों पर रिकॉर्ड 76.22 फीसदी मतदान हुआ है। ये आंकड़ा पिछले चुनाव से ज्यादा है। 2018 के चुनाव में 75.63त्न वोटिंग हुई थी। प्रदेश की सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ रहे 2533 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है, जिसका फैसला अब 3 दिसंबर को आएगा।