मध्य प्रदेश में रेत माफिया ने पटवारी को कुचला, मौके पर हुई मौत

0
359

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में अवैध उत्खनन रोकने गए पटवारी को ट्रैक्टर से कुचल दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रेत माफिया ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। यह पूरी घटना देवलोंद थाना क्षेत्र के गोपालपुर सोन नदी की है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार की रात पटवारी प्रसन्न सिंह अपने अन्य पटवारी साथियों के साथ रेत का अवैध उत्खनन रोकने गए थे। अवैध उत्खनन परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को पटवारी प्रसन्न सिंह ने पकड़ लिया था। इस दौरान रेत माफिया ने उनके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दी। जिससे पटवारी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। रेत माफिया ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। पटवारी प्रसन्न सिंह ब्यौहारी के खड्ड में पदस्थ थे।
जिले में गुंडे, बदमाश और रेत माफियाओं को पुलिस का खौफ नहीं है। रेत माफियाओं के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे है। कल खनिज विभाग व पुलिस अमला ब्यौहारी क्षेत्र के बुढ़वा, सथनी, बरहाई में अवैध उत्खनन कर अवैध रेत स्टॉक पर की ताबड़तोड़ कार्रवाई की थी। इस दौरान एक लाख से अधिक कीमती 250 गहन मीटर रेत जब्त की गई थी।
जिले के नरवार, पटासी, सोन टोला, बटली घाट समेत अन्य जगहों पर खुलेआम रेत माफिया रेत का अवैध उत्खनन कर रहे है। वहीं इसे रोकने के लिए कांग्रेसियों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है। रेत का अवैध उत्खनन रोकने और रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।