एक ही दिन में आ गए 3.17 लाख मरीज, 491 लोगों की मौत

0
289

TIO NEW DELHI

देश में बुधवार को 3.17 लाख नए केस मिले हैं। इस दौरान 2.23 लाख लोग ठीक हुए, जबकि 491 लोगों की मौत हुई है। वहीं, पिछले दिन के मुकाबले नए संक्रमितों में 34,562 की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इससे पहले 18 जनवरी को 2.82 लाख लोग संक्रमित मिले थे।

देश में 8 महीने बाद नए संक्रमितों का आंकड़ा 3 लाख के पार पहुंचा है। दूसरी लहर में केस घटने के दौरान 15 मई को 3.11 लाख केस मिले थे। एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 91 हजार 519 की बढ़ोतरी दर्ज की गई। फिलहाल देश में 19.24 लाख एक्टिव केस हैं। देश में पहली बार 2 लाख से ज्यादा मरीज(2,23,990) ठीक भी हुए हैं।

देश में कोरोना पर एक नजर
कुल संक्रमित : 3,82,18,769
कुल रिकवरी: 3,57,97,214
कुल मौतें: 48,76,93

  • देश में ओमिक्रॉन के अब तक 9,287 केस मिले हैं। वहीं, पॉजिटिविटी रेट 16.41% दर्ज किया गया।
  • सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को बिहार और आंध्र प्रदेश में कोरोना मुआवजे के धीमी वितरण को लेकर इन राज्यों के मुख्य सचिवों को फटकार लगाई। कोर्ट ने अधिकारियों से पीड़ित परिवारों की तरफ से मुआवजे की मांग करने तक इंतजार करने की बजाय उन्हें मुआवजा पहुंचाने पर ध्यान देने को कहा।
  • केंद्र सरकार के एक्सपर्ट पैनल ने बुधवार को कोवीशील्ड और कोवैक्सिन को खुले बाजार में बेचने की सिफारिश की है। न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि कोविड पर बनी सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) ने बुधवार को सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक की एप्लिकेशन का दोबारा रिव्यू किया। इसके बाद कुछ शर्तों के साथ कोवैक्सिन और कोवीशील्ड को रेगुलर मार्केट अप्रूवल देने की रिकमंडेशन भेजी।