नक्सलियों ने ग्रामीण की गोली मारकर की हत्या, मुखबिरी का था शक

0
120

बालाघाट। नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में विधानसभा चुनाव निर्वाचन के लिए आगामी 17 नवंबर को मतदान की प्रक्रिया पूर्ण की जानी है। वहीं पुलिस भी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांतिपूर्ण तरीके चुनाव कराने सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता कर रही है, लेकिन इसके पूर्व ही नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।
दरअसल, लांजी थाना क्षेत्र के ग्राम भक्कू टोला में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की मुखबिरी के शक पर हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम शंकरलाल पंद्रे है और वह पूर्व में सरपंच रहे हैं।
नक्सलियों ने फेंका पर्चा
वहीं मौके पर नक्सलियों ने पर्चा भी फेंका है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव और नक्सली पर्चों को बरामद कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
इनका कहना
लांजी थाना क्षेत्र के भक्कूटोला में शंकर पंद्रे नामक वृद्ध ग्रामीण की नक्सलियों द्वारा मुखबिर होने के शक में आज सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस की टीम चारों तरफ एरिया डोमिनेशन और सर्चिंग में लगे हैं।
-समीर सौरभ, पुलिस अधीक्षक बालाघाट