भोपाल। मंगलवार को शहर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मेगा रोड शो है। यह शो शाम करीब साढ़े पांच बजे बड़ा गणपति चौराहा से शुरू होकर राजवाड़ा पहुंचेगा। करीब डेढ किमी लंबे इस रोड शो मार्ग में विधानसभा एक और तीन का क्षेत्र आता है। इंदौर जिले के सभी भाजपा प्रत्याशियों के इस रोड शो में शामिल होने की उम्मीद की जा रही है। इधर विधानसभा चुनाव का प्रचार समाप्त होने में कुछ ही घंटे शेष हैं। प्रत्याशियों के सामने ज्यादा से ज्यादा जनसंपर्क करने की चुनौती भी है। यही वजह है कि मंगलवार सुबह से ही ज्यादातर प्रत्याशी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क पर निकल चुके थे। उन्हें शाम के समय होने वाले प्रधानमंत्री के रोड शो में भी शामिल होना है।
नजर नहीं आ रहे झंडे बैनर
इस बार प्रचार में झंडे-बैनर, टोपियां, पंपलेट्स इत्यादि परंपरागत चुनावी सामग्री बहुत कम नजर आ रही हैं। टोपियां, बिल्ले को गायब ही हो गए हैं। पोस्टर-बैनर और पंपलेट्स भी इक्का-दुक्का जगहों पर ही लगे हैं। चुनावी सामग्री का व्यापार करने वाले दुकानदारों की मानें तो संभवत: यह पहला विधानसभा चुनाव है जब इंदौर शहर में चुनावी सामग्री का व्यापार इतना कम हुआ है। प्रधानमंत्री के रोड शो का मार्ग व्यवसायिक और आवासीय दोनों है। यानी यहां दुकानें तो हैं साथ ही लोग रहते भी हैं। प्रधानमंत्री के रोड शो की वजह से पुलिस ने इस क्षेत्र को छावनी में तब्दिल कर दिया है। यही वजह है कि रहवासी परेशान हो रहे हैं। उनका कहना है कि पुलिस ने उनके घरों से दूसरा गैस सिलेंडर भी हटवा दिया है।
इतना ही नहीं सोमवार को दिनभर कई-कई बार उनके घर की जांच हुई। पुलिस ने छत पर लगे तार भी हटवा दिए हैं। इधर पुलिस प्रशासन का कहना है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता। हम चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए हैं।