छात्रों की बड़ी धड़कनें, कल आएगा एमपी बोर्ड का रिजल्ट

0
283

भोपाल TIO

MP board result 2019 | मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) कल यानी 15 मई को MP 12th Result 2019 और MP 10th result 2019 का ऐलान करेगा. बोर्ड सुबह करीब 11 बजे 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित करेगा. छात्रMPBSE की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

बोर्ड के आधिकरिक सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि MPBSE MP 12th Result 2019 और MP 10th result 2019 के रिजल्ट एक साथ 15 मई को जारी होंगे. गौरतलब है कि इस बार एमपी बोर्ड परीक्षा में करीब 1866639 परीक्षार्थियों में हिस्सा लिया. जिसमें से 732319 परीक्षार्थियों ने 12वीं और 1132319 परीक्षार्थियों नें 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए.