भोपाल। मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र जमा करने का आज अंतिम अवसर है। ऐसे में आज बड़ी संख्या में नामांकन होने का अनुमान है। मुख्यमंत्री शिवराज चौहान सहित कई बड़े नेता जिन्होंने अब तक नामांकन नहीं किया है वे नामांकन दाखिल करेंगे।
भाजपा प्रत्याशी की नामांकन रैली में नरोत्तम मिश्रा होंगे शामिल
भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू की आज नामांकन रैली होगी। रैली का समापन मानसरोवर काम्प्लेक्स के समक्ष सभा से होगा। रैली और सभा में प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा शामिल होंगे। इसी तरह बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सौंसर और पांढुर्ना, परासिया में केंद्रीय मंत्री भानुप्रताप वर्मा उपस्थित होंगे। अमरवाड़ा में भी भाजपा प्रत्याशी नामांकन रैली के जरिए पर्चा दाखिल करेंगे।
आज नामांकन का आखिरी दिन
बुरहानपुर विधानसभा से भाजपा से बागी निर्दलीय प्रत्याशी हर्षवर्धन सिंह रैली निकालकर आज अपना नामांकन भरेंगे। वहीं, कांग्रेस के बागी और ्रढ्ढरूढ्ढरू के प्रत्याशी नफीश मंशा खान भी रैली के साथ नामांकन दाखिल करेंगे। बुरहानपुर जिले की नेपानगर विधानसभा सीट के लिए भाजपा की प्रत्याशी मंजू राजेन्द्र दादू भी अपना नामांकन रैली के साथ दाखिल करने पहुंचेंगी।
मुख्यमंत्री चौहान परिवार सहित जैत रवाना
सीएम शिवराज सिंह चौहान आज पर्चा भरेंगे। वे परिवार के साथ जैत रवाना हो गए हैं। जैत में नर्मदा पूजन, हनुमान मंदिर में पूजन और पैतृक घर में कुल देवी देवताओं का पूजन करेंगे, इसके बाद वे सलकनपुर में मां विजयासन की पूजा कर बुधनी पहुंचेंगे। बुधनी में आज नामांकन भरेंगे, नामांकन के दौरान बड़ी संख्या में लाड़ली बहनें और बुधनी विधानसभा की जनता शामिल होंगी।
1466 नामांकन पत्र भरे गए
अब तक 1466 नामांकन पत्र भरे गए हैं। निर्धारित समय में चार शासकीय अवकाश होने के चलते इस बार अभ्यार्थियों को पर्चा भरने के लिए छह दिन का ही समय मिल पाया है। गौरतलब है कि प्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। मतगणना 3 दिसंबर को होगी।
सीएम भी आज भरेंगे नामांकन
मुख्यमंत्री शिवराज चौहान भी आज अपना नामांकन पत्र जमा करेंगे। वे परिवार समेत पर्चा भरने जायेंगे। इसके पहले वे दोपहर एक बजे सलकनपुर पहुंचकर माता के दर्शन करेंगे। इसके बाद दोपहर दो बजे बुधनी पहुंचकर नामांकन दाखिल करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने उनके सामने टीवी कलाकार विक्रम मस्ताल को उतारा है।