मोदी पर मनमोहन सिंह का हमला: प्रधानमंत्री अमल में लाए अपनी सलाह

0
244

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को उनकी पुरानी सलाह याद दिलाई है। मोदी मनमोहन सिंह की चुप्पी पर हमेशा सवाल उठाते थे। अब मनमोहन सिंह ने मोदी की चुप्पी पर उनको आड़े हाथों लिया है। यूपीए की सरकार के समय मनमोहन सिंह को मौनमोहन बोल कर निशाना साधने वाले नरेंद्र मोदी को अब खुद मनमोहन सिंह ने चुप्पी के मामले में घेरा है।

एक अखबार को दिये इंटरव्यू में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने को जब उनको मौनमोहन कहे जाने की बात याद दिलाई गई तो उन्होंने कहा कि इस तरह के कमेंट्स मैं जिंदगी पर सुनता आया हूं। लेकिन मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी को अपनी सलाह पर ही अमल करना चाहिए और अहम मुद्दों पर बोलना चाहिए। मीडिया की खबरों से मैं जानता हूं कि वे मेरी आलोचना करते थे कि मैं बोलता नहीं। मुझे लगता है कि जो सलाह वह मुझे देते थे वह उन्हें अपने पर लागू करनी चाहिए।

बता दें कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने ये बात कठुआ और उन्नाव के मामले में मोदी की लंबी चुप्पी को लेकर कही। इस हमले से तिलमिलाई बीजेपी ने तुरंत सफाई दी। मोदी सरकार में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मोदी की चुप्पी पर सफाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने साफ कहा है कि कार्रवाई होगी। समय का पहिया घूम चुका है। मोदी के सामने 2019 की चुनौती है तो कांग्रेस अपने तरकश के हर तीर से निशाना साध रही है। मनमोहन सिंह का मोर्चा इसी की निशानी है।

जब मनमोहन प्रधानमंत्री थे तब सभी विपक्षी पाटियों ने यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मनमोहन सिंह को मौनमोहन कहकर हमला करते थे, और आज उसी शब्द का इस्तेमाल कर रहे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और आज पूर्व पीएम ने मोदी पर हमला बोलते हुए कहा है कि अपनी सलाह पर अमल करें और मुद्दों पर बोलना शुरू कर दें।