सूबे में बदला मौसम का मिजाज: मप्र के कई जिलों की सुबह रही कोहरे के आगोश में, हुई रुक-रुककर बारिश भी

0
920

भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते एक हफ्ते से मौसम ने करवट ले रखा है। एक ओर जहां सूबे के कई जिलों में रुक-रुकर हल्की बारिश का दौर जारी है। इसमें राजधानी भोपाल भी शामिल है। वहीं दूसरी ओर भोपाल से लेकर कुछ जिलों की सुबह लगातार कई दिनों से कोहरे के आगोश में रहती है। ऐसा ही शुक्रवार की सुबह भी देखने को मिला। भोपाल, मालवा-निमाड़, ग्वालियर-चंबल में शुक्रवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा। जिसकी वजह से प्रदेश का तापमान भी तेजी से गिरता जा रहा है। भोपाल में दिन का तापमान 22 डिग्री तक पहुंच गया हैं। मौसम विभाग ने आज कई जिलों में गरज चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई है।

गौरबलत है कि मध्यप्रदेश में अमूमन दिसंबर से कड़ाके की ठंड की शुरूआत हो जाती है। पिछले 10 साल के आंकड़े यही ट्रेंड बताते हैं। ठंड के साथ बारिश और गर्मी का ट्रेंड भी है। शुक्रवार सुबह भोपाल, ग्वालियर, नर्मदापुरम और खंडवा में बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अबकी बार वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), चक्रवात और ट्रफ लाइन एक्टिव है, जिससे बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम बना हुआ है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 42 जिलों में 1 दिसंबर तक बारिश की संभावना जताई है। राजधानी भोपाल, जबलपुर, नर्मदापुरम के संभाग के जिलों के साथ, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, बुरहानपुर, खंडवा जिले में गरज चमक के साथ बारिश होने के आसार है।

गरज चमक के साथ यहां होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार रीवा, सिंगरौली, सीधी, शहडोल, पन्ना, खरगोन, अनूपपुर, इंदौर, देवास, बड़वानी, अलीराजपुर, उज्जैन, धार, आगर मालवा, गुना ,अशोकनगर ,शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर और नीमच में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। जिसके चलते प्रदेश में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रीवा और न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस रायसेन से दर्ज किया गया।

बारिश के साथ ओले
मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम बना रहेगा। भोपाल के साथ साथ कई शहरों में 1 दिसंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस, साइक्लोनिक सिस्टम और राजस्थान के रास्ते टर्फ लाइन गुजरने के कारण मौसम का मिजाज बदल गया है।