हाईराइज के नियमों में उलझे इंदौर में स्टार्टअप पार्क, चुनाव बाद समाधान संभव

0
113

इंदौर। इंदौर के युवाओं के स्टार्टअप को ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए सुपर कारिडोर पर बहुमंजिला स्टार्टअप पार्क बनाया जाना है, लेकिन इसकी सुविधा प्राप्त करने के लिए युवाओं को इंतजार करना होगा। स्टार्टअप पार्क हाईराइज के नियमों में उलझ गया है।
इंदौर विकास प्राधिकरण (आइडीए) ने 90 मीटर ऊंचाई की इमारत बनाने की योजना के साथ फाइल टीएंडसीपी (टाउन एंड कंट्री प्लानिंग) को भेजी थी। यहां से नियमों का हवाला देकर फाइल वापस आ चकी है। अब आइडीए ने मध्य प्रदेश नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम संशोधन 2019 की धारा के प्रविधानों में बदलाव कर अनुमति देने के लिए फाइल शासन को भेजी है। चुनाव की अधिसूचना लागू होने से इसका समाधान नहीं हो सका। अब चुनाव बाद ही हल निकल सकता है।
इंदौर और प्रदेश के युवाओं के सपनों को उचित मंच देने के लिए सुपर कारिडोर पर बहुमंजिला स्टार्टअप पार्क बनाने की योजना तैयार की गई है। आइडीए ने 90 मीटर ऊंचाई में बहुमंजिला इमारत बनाने की प्लानिंग तैयार कर फाइल टीएंडसीपी को भेजी थी, लेकिन यहां से 75 मीटर का नियम होने का हवाला देकर फाइल लौटा दी गई। आइडीए के मुख्य कार्यपालिक अधिकारी आरपी अहिरवार का कहना है कि हाईराइज नियमों में बदलाव के लिए शासन को फाइल भेजी है। नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों को हाईराइज इमारत का प्रजेंटेशन देना है। अनुमति मिलने के बाद इसका निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।
50 साल बाद भी रहेगी आधुनिक
स्टार्टअप पार्क की इमारत भविष्य के सभी मापदंड पूरे करेगी। आने वाले 50 साल तक इमारत आधुनिकता के सभी मापदंड पूरे कर सके, इसके लिए मलेशिया की कंपनी से इसकी डिजाइन तैयार करवाई गई है। इमारत की दीवारों पर जहां सूर्य की रोशनी अधिक पड़ेगी, वहां पर सोलर थर्मल स्क्रीन लगाई जाएगी। पारदर्शी स्क्रीन बाहर से देखने में कांच की दीवार की तरह दिखेगी।
एमओएस के नियमों में करना होगा बदलाव
सुपर कारिडोर पर हाईराइज बिल्डिंग की ऊंचाई का आधा फ्रंट एमओएस छोडऩा होगा। 90 मीटर ऊंचाई की बिल्डिंग बनाने में 45 मीटर का फ्रंट एमओएस छोडऩा होगा। साइड एमओएस भी छोडऩा पड़ेगा। इसमें आधे से ज्यादा प्लाट चला जाएगा। इसके बाद इमारत के लिए उचित स्थान नहीं बचेगा। एमओएस के प्रविधानों में बदलाव करना होगा।