भोपाल में 1612 अधिकारी-कर्मचारियों ने किया डाक मतपत्र से मतदान,

0
146

भोपाल। जिले की सात विधानसभा सीटों में चुनाव कराने के लिए कुल नौ हजार 16 अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। ये भी इस चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें, इसके लिए इनके मतदान की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है। पहले दिन कुल एक हजार 612 कर्मचारियों ने डाक मतपत्र से मतदान किया है। जिले में कुल नौ हजार 16 कर्मचारियों की ड्यूटी मतदान दल और निर्वाचन कार्य में लगाई गई है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी रविशंकर राय ने बताया कि मतदान दल एवं निर्वाचन कार्य में पुलिस, प्रशासन, नगर निगम सहित अन्य विभाग के लगभग 17 हजार अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इनके द्वारा मतदान किए जाने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू करवा दी गई है। इसके लिए शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई महाविद्यालय और मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय में सुविधा केंद्र स्थापित किए गए है। पहले दिन एक हजार 612 अधिकारी -कर्मचारियों ने डाक मतपत्र से मतदान किया है। इसके साथ ही सात और आठ नवंबर को भी डाक मत पत्र से मतदान कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि नौ और 10 नवंबर को लाल परेड मैदान में भी बचे हुए सभी अधिकारी और कर्मचारियों से मतदान करवा लिया जाएगा।
मतदान प्रशिक्षण में अनुपस्थित 100 कर्मचारियों को थमाया नोटिस
उधर, विधानसभा चुनाव के लिए अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने की प्रक्रिया भी जारी है। इसके लिए दूसरे चरण का प्रशिक्षण सोमवार से शुरू हो गया है। पहले दिन लगभग तीन हजार 200 कर्मचारी शामिल हुए। वहीं 100 कर्मचारी अनुपस्थित रहे, जिन्हें नोटिस जारी किया गया है। यह प्रशिक्षण शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई महाविद्यालय और मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय में आयोजित किया जा रहा है, जो कि आठ नवंबर तक चलेगा। वहीं जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने 100 अनुपस्थित कर्मचारियों को नोटिस जारी करते हुए उन्हें नौ नवंबर सुबह आठ से 12 और 12 से तीन बजे प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए कहा है। यदि इसमें भी उपस्थित नहीं हुए तो इन कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।