10,974 नए मामले सामने आए हैं और 2,003 लोगों की मौत

0
205

TIO नई दिल्ली

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 10,974 नए मामले सामने आए हैं और 2,003 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,54,065 हो गई है, जिनमें से 1,55,227 सक्रिय मामले हैं, 1,86,935 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 11,903 लोगों की मौत हो चुकी है। राजस्थान में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 13,338 हो गई है। जिसमें से 2904 सक्रिय मामले हैं। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में आज सुबह 10.30 बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 122 नए मामले सामने आए हैं और एक की मौत हुई है।

ओडिशा राज्य सरकार के मुताबिक, मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव के 175 नए मामले सामने आए और 120 लोग ठीक हुए। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 4,338 हो गई है। जिसमें से 1,350 सक्रिय मामले हैं और 2,974 लोग ठीक हो चुके हैं।
प्रधानमंत्री आज दोपहर तीन बजे महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली समेत सबसे ज्यादा प्रभावित 15 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के साथ चर्चा करेंगे।सूत्रों के अनुसार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद बैठक में शामिल होने की बजाय किसी अधिकारी को इसमें शामिल होने के लिए भेज सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि आज की चर्चा में जिन मुख्यमंत्रियों को बोलने का मौका मिलेगा उनमें ममता बनर्जी का नाम नहीं है।

आज फिर पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बातचीत

आज फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 15 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना के मुद्दे पर चर्चा करेंगे। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे।