भोपाल TIO
10वीं और 12वीं बोर्ड के परिणाम मध्यप्रदेश में थोड़ी देर में घोषित किए जाएंगे। मध्यप्रदेश बोर्ड (MP Board) अपनी आधिकारिक वेबसाइड पर ये परिणाम जारी करेगा।
10वीं की परीक्षा 27 मार्च को खत्म हो गई थी, जबकि 12वीं के छात्र 2 अप्रैल को आखिरी पेपर के बाद से परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। परिणाम जारी करने के लिए भोपाल स्थित बोर्ड कार्यालय में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मध्यप्रदेश परीक्षा मंडल के सचिव अजय सिंह गंगवार ने यह जानकारी दी।
उनके मुताबिक, 10वीं और 12वीं दोनों परीक्षा का परिणाम एक साथ 11 बजे घोषित किए जाएंगे। परीक्षा परिणाम की घोषणा मॉडल स्कूल टीटी नगर ऑडिटोरियम में मुख्य सचिव एसआर मोहंती करेंगे। इन परिणामों के घोषित होने के बाद छात्र अपनी आगे की पढ़ाई पर फैसला लेंगे।