गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले में सोमवार सुबह चार बजे एक यात्री बस की सड़क किनारे खड़े ट्रक से टक्कर हो गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 25 से ज्यादा घायल हो गए। घायलों को गुना अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक, बांद्रा से अहमदाबाद जा रही एक बस ने धरनावदा के रुठियाई के पास पीछे से एक ट्रक को टक्कर मार दिया जिसमें 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 25 लोग घायल हुए हैं।
11 people dead, more than 25 injured in road accident near Guna
जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि घटना सुबह चार बजे की है। अंधेरा होने की वजह से ड्राइवर ट्रक को नहीं देख पाया और पीछे से टक्कर मार दिया। बस में 45 लोग सवार थे।
सूचना मिलने के बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे और रेस्क्यू आॅपरेशन चलाया गया। 25 यात्रियों में से कुछ गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे में मृतकों और घायलों के नाम अभी सामने नहीं आए हैं। वहीं यात्रियों के सामान गुना रेट्रो सोसायटी में रखवा दिया गया है। बस में कुछ लोग यूपी से भी हैं जो रोजी रोटी के सिलसिले में अहमदाबाद जा रहे थे।