पिछले 24 घंटे में 11,458 नए मामले सामने आए, संक्रमितों का आंकड़ा तीन लाख के पार

0
229

TIO BHOPAL

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 11,458 नए मामले सामने आए हैं और 386 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 308993 हो गई है, जिनमें से 145779 सक्रिय मामले हैं, 154330 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 8,884 लोगों की मौत हो चुकी है।

छत्तीसगढ़ में जुलाई में खुल सकते हैं स्कूल-कॉलेज

छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने रायपुर में कहा कि ‘हम लोगों ने निर्णय लिया है कि जुलाई महीने से स्कूल और कॉलेज बच्चों को प्रवेश देने और एडमिशन से जुड़ीं गतिविधियां शुरू कर सकते हैं। जुलाई के अंत से लेकर अगस्त तक, आगे जैसी भी स्थिति रहेगी उस हिसाब से स्कूल और कॉलेज शुरू किए जाएंगे।

यूपी में परीक्षण किए गए 2,220 नमूनों में से 71 के परिणाम पॉजिटिव आए

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGM), लखनऊ के मुताबिक, कोरोना के लिए शुक्रवार को परीक्षण किए गए 2,220 नमूनों में से 71 के परिणाम पॉजिटिव आए हैं।

मुस्लिम शख्स ने मंदिर में लगाई संपर्क रहित घंटी

मध्यप्रदेश के मंदसौर में नाहरू खान नाम के एक शख्स ने पशुपतिनाथ मंदिर में संपर्क रहित घंटी लगाई है। नाहरू खान का कहना है कि ‘हम अजान सुनते हैं, इसलिए मैंने सोचा कि घंटियों की आवाज भी सुनाई देनी चाहिए। यह एक निकटता सेंसर (शारीरिक संपर्क के बिना आस-पास की वस्तुओं की उपस्थिति का पता लगाने में सक्षम) पर काम करता है, इसलिए किसी के निकट आने पर घंटी बजने लगती है।