सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 12 आतंकवादी ढेर, 3 सैनिक शहीद

0
1559

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में 12 आतंकवादी मारे गए, और तीन सैनिक भी शहीद हो गए। इसके अलावा दो नागरिकों की भी मौत हो गई है। पिछले साल मई में लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की हत्या करने वाला आतंकवादी भी मृतकों में शामिल है। 12 आतंकवादियों में से 10 शोपियां जिले में हुई दो मुठभेड़ों में मारे गए, जबकि एक आतंकवादी अनंतनाग जिले में मारा गया। इस मुठभेड़ को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच सबसे भीषण मुठभेड़ माना जा रहा है।

आतंकवादियों के मारे जाने की खबर फैलने के बाद इलाके में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। स्थानीय लोगों के घरों से निकल कर सड़क पर उतर आने से सुरक्षाबलों की परेशानी और बढ़ गई। सेना, पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने कहा कि दिन के अंत तक 12 आतंकवादियों, तीन सैनिकों और दो नागरिकों की मौत हो चुकी थी।

एक आतंकी गिरफ्तार
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग के दियालगाम में एक आतंकवादी मारा गया, जबकि एक अन्य आतंकवादी गिरफ्तार किया गया। वहीं शोपियां के द्रागढ़ गांव में सात आतंकवादी और कचदूरा गांव में तीन आतंकवादी मारे गए। द्रागढ़ और कचदूरा में एक-एक नागरिक भी मारे गए।

सेना ने किया विशेष काम
सेना की श्रीनगर में 15 कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल ए.के. भट ने पुलवामा के अवंतीपुरा में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमारे सभी सुरक्षा बलों के लिए आज का दिन बहुत विशेष है।’
उन्होंने कहा, ‘हमने दो अभियानों में आठ आतंकवादियों को मार गिराया और तीसरे स्थान पर आतंकवादियों के खिलाफ मुठभेड़ जारी है।’ बाद में इस मुठभेड़ में तीन आतंकवादी और मार दिए गए।