प्रदेश की सीटों पर अब तक 13.19 प्रतिशत मतदान

0
602

इंदौर

मध्यप्रदेश की 8 सीटों पर अब तक 13.19 प्रतिशत वोटिंग हुई है। देवास में 14.60 प्रतिशत, उज्जैन में 14.60 प्रतिशत, मंदसौर में 14.64 प्रतिशत, रतलाम में 12.08 प्रतिशत, धार में 11.54 प्रतिशत, इंदौर में 10.84 प्रतिशत, खरगोन में 14.66 प्रतिशत और खंडवा में 13.45 प्रतिशत मतदान हुआ है।

इस दौरान एक करोड़ 49 लाख 13 हजार 890 मतदाता 82 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इन लोकसभा क्षेत्र के 16 जिलों में 18 हजार 411 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए 56 हजार 92 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। वहीं चुनाव आयोग 3700 से ज्यादा मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों और वेबकॉस्टिंग के माध्यम से निगरानी रखेगा।

आलोट नगर के वार्ड नंबर 4 मतदान केंद्र 201 पर पहली बार मतदान करने पहुंचे युवाओं में काफी उत्साह नजर आया। देवास-रसूलपुर वार्ड में मतदान केंद्र 145 की ईवीएम मशीन खराब होने के कारण वोटिंग कुछ देर तक रुकी रही। सेंधवा के ग्राम पाली में मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही।

इंदौर में पूर्व मंत्री महेंद्र हार्डिया ने अपनी माताजी की उम्र 100 वर्ष से ज्यादा और परिवार के साथ अंग्रसेन चौराहे पर स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान किया।

देवास के टोंक खुर्द मतदान केंद्र 54 में दोनों पैरों से दिव्यांग को स्ट्रेचर पर लाकर मतदान कराया गया। खरगोन लोकसभा के बड़वानी में मतदान केंद्र 222 में पिंक ड्रेस पहन कर मतदान करने पहुंचे हैं। मंदसौर जिले के शामगढ़ में मतदान क्रमांक 217 शासकीय मिडिल स्कूल में वोटिंग मशीन खराब, नई मशीन में वोटिंग शुरू की जा रही है। इधर मंदसौर में अभिनंदन नगर मेन में भाजपा नेताओं द्वारा पिछले दिनों बगीचे की बाउंड्री वाल का कार्य रुकवा जाने के विरोध में क्षेत्रीय मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार का निर्णय लिया है। देवास में आंतों का आॅपरेशन कराने के बाद भी राजीव नगर निवासी मोनू गांठे देवास सिटी हॉस्पिटल से एंबुलेंस द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग किया।

इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय ने परिवार के साथ वोट दिया, इस दौरान विधायक रमेश मेंदोला और विधायक आकाश विजयवर्गीय भी उनके साथ मौजूद रहे। सुदर्शन गुप्ता ने महेश नगर मतदान केंद्र पर लाइन में लगकर अपने परिवार के साथ मतदान किया।

दुल्हा-दुल्हन ने पहले किया मतदान, फिर निभाई शादी की रस्में



लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आज हो रहे मतदान में आम जनता के साथ ही दुल्हा-दुल्हनों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। जिन घरों में शादी है वहां के मतदाता भी पहले मतदान करने पहुंचे और उसके बाद शादी की रस्में निभाई। वहीं पहली बार वोट डाल रहे युवाओं में भी मतदान को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है। इंदौर में दुल्हन धीरा मेहता ने अपनी विदई से पहले रोबोट चौराहे के पास स्थित भाग्यश्री स्कूल मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान किया। धीरा की शनिवार रात को ग्वालियर निवासी वैभव भटनागर से शादी हुई है। रविवार को धीरा की विदाई थी लेकिन विदाई से पहले धीरा ने अपने पति और अन्य परिजनों के साथ मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान किया। धीरा और वैभव ने प्रेम विवाह किया है।

इंदौर की महापौर मालिनी गौड परिवार के साथ लोधीपुरा बूथ पर मतदान करने पहुंची।

मतदान के दौरान हार्ट अटैक से दो कर्मचारियों की मौत, झाबुआ में मतदान केंद्र के बाहर दो गुटों में चले लठ्ठ
निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने बताया कि मतदान कार्य में लगे दो कर्मचारियों की हार्ट अटैक से मौत हो गई। पहली घटना बीती रात शाजापुर में मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारी अनिल नेमा की मौत हो गई। वहीं, रविवार सुबह कुक्षी विधानसभा क्षेत्र के जलवट में मतदान कर्मी गारू सिंह चोगड़ की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। उज्जैन में पूर्व मंत्री पारस जैन साइकिल से वोट करने निकले।

झाबुआ में पुराने विवाद को लेकर पेटलावद विधानसभा के उमरकोट बूथ क्रमांक 201 पर चले लठ्ठ। पुलिस मौके पर पहुंची।

खंडवा में मोघट थाना स्थित गीते परिवार के सभी सदस्यों ने एक साथ मतदान केंद्र पर जाकर मतदान किया। गौरतलब है कि परिवार के अधिकतर सदस्य खंडवा से बाहर रहते हैं, लेकिन मतदान के लिए विशेषतौर पर अपने गृहनगर पहुंचे। लोकतंत्र के प्रति इस जिम्मेदारी को देखते हुए स्थानीय लोग भी उनकी तारीफ कर रहे हैं।

खंडवा में जयंती साकल्ले ने परिवार सहित वोट डाला, उन्होंने वोट डालने के लिए खासतौर पर अपनी बेटी को ससुराल से बुलाया। मतदान के बाद स्याही लगी अंगुली दिखाते समय नन्हा पोता अन्वय भी नकल करते हुए अंगुली दिखाते हुए।
खंडवा में नवचंडी मंदिर के पास साधना डोंगरे ने अपनी बेटी आकृति के साथ मतदान किया। उन्होंने भी बेटी को विशेष तौर पर ससुराल से वोट डालने के लिए मायके बुलाया था।

भाजपा प्रत्याशी नंदकुमार सिंह चौहान ने पत्नी के साथ घर में पूजन किया था। उन्होंने पत्नी के साथ गृहग्राम शाहपुर के वार्ड नंबर 9 के मतदान केंद्र पर मतदान किया। खरगोन विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र पटेल ने सपरिवार बड़वानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित मतदान केंद्र पर वोट दिया।भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विधायक उषा ठाकुर ने सुबह 7 बजे इंदौर के संगम नगर बूथ पर मतदान किया।