साधारण लोगों की 14 आसाधारण कहानिया, बिटवी यू एंड मी

0
807

भोपाल। हमारे आसपास कई ऐसे साधारण लोग होते हैं जो हमें इंसपायर करते हैं। जरूरी नहीं कि वह सेलिब्रीटी हों या पेज थ्री पर रहने वाले। ऐसे ही 14 साधारण लोगों ने अपने जीवन को नए ढंग से जिया। और अपर्णा शर्मा को भी इंसपायर किया। यह वह लोग हैं जो पिछले 20 सालों से जुड़े हुए हैं। इनमें भोपाल की डॉ. फायका सुल्तान, प्रोफेसर सरिता देउस्कर, मुंबई के तनवीर शेख और महामंडलेश्वर शैलेष नंदगिरी शामिल हैं जिन्होंने हमें इनके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया।
14 extraordinary stories of ordinary people, bitvi you and me

यह किताब बिटवीन यू एंड मी के विमोचन समारोह में किताब की लेखिका अपर्णा शर्मा ने बताया। इस अवसर पर आए प्रेरणा स्त्रोतों ने भी अपने अनुभव शेयर किए। उल्लेखनीय है कि अपर्णा शर्मा भोपाल के एमएलवी कॉलेज में पढ़ी हैं तथा भोपाल से उनका दिल से रिश्ता जुड़ा हुआ है। हालांकि वह मुंबई में रहती हैं। पर भोपाल से जुड़ी रहती हैं। किताब पढ़ने लायक है और यह किताब देश-विदेश में पढ़ने के लिए उपलब्ध है।

Photo by banti chhabada