3 कलेक्टर समेत 14 आईएएस बदले

0
469

TIO भोपाल

राज्य सरकार ने   देर रात सतना, बैतूल और छतरपुर के कलेक्टरों को हटाते हुए अवकाश के दिन 14 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया। कुछ माह पहले होशंगाबाद में एसडीएम के साथ रेत विवाद के बाद हटाए गए शीलेंद्र सिंह को फिर से कलेक्टर बनाते हुए छतरपुर भेजा गया है।

वहीं, स्थानीय नेताओं के साथ विवाद और कांग्रेसी विधायकों के विरोध के बाद मोहित बुंदस से भी जिला लेकर उन्हें शासन में उप सचिव बना दिया गया है। बैतूल कलेक्टर तेजस्वी एस नायक को मंत्री सुखदेव पांसे के साथ पटरी नहीं बैठना नुकसान पहुंचा गया। उन्हें भी शासन ने मंत्रालय में उप सचिव पदस्थ किया है।

कुछ पीएस का काम बदला, नरहरि माध्यम में एमडी बने

  •  नगरीय विकास और जनसंपर्क आयुक्त पी. नरहरि को मप्र माध्यम का भी एमडी बनाया गया है।
  •  अभी एमडी की जिम्मेदारी संजय शुक्ला संभाल रहे थे। उन्हें पीएचई के साथ चिकित्सा शिक्षा भी सौंपी गई है।
  •  एसीएस इकबाल सिंह बैंस से उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण लेकर उमाकांत उमराव को दिया गया है।
  •  इकबाल के पास अब  सिर्फ राजस्व मंडल अध्यक्ष का ही प्रभार रहेगा।
नाम वर्तमान पदस्थापना नवीन पदस्थापना
संजय कुमार शुक्ला पीएस, पीएचई व एमडी माध्यम पीएस, पीएचई व चिकित्सा शिक्षा
पी. नरहरि आयुक्त, नगरीय विकास, जनसंपर्क आयुक्त, नगरीय विकास-जनसंपर्क
व एमडी, माध्यम
दीपाली रस्तोगी पीएस, जनजातीय व तकनीकी शिक्षा पीएस, जनजातीय व तकनीकी शिक्षा
शिवशेकर शुक्ला पीएस, चिकित्सा शिक्षा पीएस, खाद्य
डीपी आहूजा आयुक्त, उच्च शिक्षा  पीएस, पशुपालन
उमाकांत उमराव सीईओ, आरआरडीए  पीएस, सहकारिता व खाद्य प्रसंस्करण
सुखवीर सिंह पदस्थापना की प्रतीक्षा आयुक्त, संस्थागत वित्त
मुकेश कुमार शुक्ला संचालक, प्रशासन अकादमी आयुक्त, उच्च शिक्षा
तेजस्वी एस नायक कलेक्टर, बैतूल  उप सचिव, शासन
राकेश सिंह अपर आयुक्त, नगरीय विकास कलेक्टर, बैतूल
सतेंद्र सिंह कलेक्टर, सतना उप सचिव, शासन
शीलेंद्र सिंह उप सचिव, राजस्व कलेक्टर, छतरपुर
मोहित बुंदस  कलेक्टर, छतरपुर उप सचिव, शासन
अजय कटेसरिया  सीईओ, जिपं, अशोक नगर कलेक्टर, सतना

ये भी प्रभार मुक्त

  •  प्रमुख सचिव अजीत केसरी सहकारिता के दायित्व से मुक्त होंगे।
  •  अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव पशुपालन विभाग के काम से मुक्त होंगे।
  •  प्रमुख सचिव राजेश राजौरा खाद्य विभाग के प्रभार से मुक्त होंगे।
  •  प्रमुख सचिव मनोज गोविल भी संस्थागत वित्त के कामकाज से मुक्त होंगे।