झारखंड में कुर्बानी के लिए लाई गई गाय को लेकर भड़का विवाद, 7 पुलिसकर्मी सहित 14 लोग घायल

0
213

रांची : झारखंड के पाकुड़ के डागा पाड़ा गांव में बकरीद के मौके पर पुलिस और स्थानीय गांव वालों के बीच हिंसा हुई है. आरोप है कि कुबार्नी के लिए यहां गाय लाई गई थीं जिसकी खबर मिलने पर पुलिस ने इन्हें अपने कब्जे में ले लिया. इससे विवाद भड़क उठा. इसके खिलाफ स्थानीय लोग लामबंद हो गए. भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस को गोली भी चलानी पड़ी. इस घटना में 7 पुलिसकर्मी और 14 ग्रामीण जख्मी हो गए. आपको बता दें कि झारखंड में 2015 में गो हत्या पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.
14 people, including 7 policemen, injured in fierce dispute over cow brought to Kurbani in Jharkhand
भीड़ ने महेशपुर पुलिस स्टेशन पर हमला बोल दिया. घटना की जानकारी मिलते ही आस पास के पुलिस थानों से मदद भेजी गई, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागे गए. सभी घायलों को बीरभूम के अलग अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही बड़े अफसर मौके पर पहुंचे और गांव में छापामारी की. फिलहाल पूरे इलाके में तनाव का माहौल है.

राज्य सरकार ने 18 अगस्त को सभी जिलों के उपायुक्तों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था कि बकरीद के अवसर पर गो हत्या ना हो. संथाल परगना के पुलिस उप महानिरीक्षक राज कुमार लाकड़ा ने एक सवाल के जवाब में बताया कि गो हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम पाकुड़ जिले के महेशपुर थानांर्गत दंगापाड़ा गांव में गई थी. इस दौरान उसे पथराव का सामना करना पड़ा.

उन्होंने बताया कि इस घटना में चार पुलिसकर्मी मामूली रूप से जख्मी हो गए और उन्हें निकट के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया. चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए उन्हें पाकुड़ के सदर अस्पताल रेफर कर दिया. लाकड़ा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र प्रसाद बर्नवाल कानून-व्यवस्था को बनाये रखने के लिए अतिरिक्त बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि ह्यस्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.