बीते 24 घंटे में 1422 मरीजों ने गंवाई जान

0
260

TIO NEW DELHI

देश में कोरोना के 52,956 मामले सामने आए। इस दौरान 77,967 लोग ठीक भी हुए और 1,423 संक्रमितों की मौत हुई। नए मरीजों का आंकड़ा बीते 89 दिन में सबसे कम है। इससे पहले 23 मार्च को 47,239 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामले तेज गति से कम हो रहे हैं। रविवार को सामने आए दैनिक मामले पिछले 81 दिन में सबसे कम दर्ज किए गए। । आज से 18+ लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने के लिए टीका लगाया जाएगा।

नागरिकों से टीका लगवाने की अपील – अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जुलाई और अगस्त में टीके लगाने की रफ्तार को बढ़ाने का भी आयोजन भारत सरकार ने किया है। कोरोना से नागरिकों को बचाने के लिए भारत सरकार के इस निर्णय से सभी को राहत मिलेगी। सभी नागरिकों से अपील है कि आप टीका जरूर लगवाएं और समय पर दूसरा टीका भी लगवा लीजिए।

फर्जी कोरोना टेस्टिंग मामले में एसआईटी ने कई फर्मों को भेजा नोटिस
उत्तराखंड:हरिद्वार कुंभ में हुए फर्जी कोरोना टेस्टिंग की जांच कर रही एसआईटी ने मामले में नामित फर्मों-दिल्ली की मैक्स कॉरपोरेट सर्विस, हरियाणा की नलवा लैबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड और डॉ लालचंदानी लैब्स को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया। एसआईटी ने उन्हें पेश होने के लिए चार दिन का समय दिया।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 30,39,996 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 28,00,36,898 हुआ।