TIO
हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े ब्रांड कहलाने वाले अभिनेता अक्षय कुमार के लिए राहत की सांस लेकर आया। उनकी नई फिल्म ‘बेलबॉटम’ को संडे की छुट्टी और रक्षाबंधन त्योहार का फायदा मिलता दिखा, लेकिन दर्शक अब भी उतनी तादाद में घरों से बाहर नहीं निकले जितने की उम्मीद हिंदी फिल्म जगत को रही है। अक्षय कुमार की कोरोना काल में शूट होने वाली फिल्म ‘बेलबॉटम’ के पहले सप्ताहांत का कलेक्शन 15 करोड़ रुपये पार कर जाने की उम्मीद लगाए बैठे फिल्म वितरकों और प्रदर्शकों को इससे सबसे ज्यादा झटका लगा है। फिल्म ‘बेलबॉटम’ के सुस्त कारोबार का ही असर है कि आने वाले महीनों में रिलीज होने की तैयारी कर रही तमाम मेगा बजट फिल्मों की तारीखों का गुणा भाग नए सिरे से शुरू हो चुका है। अक्षय कुमार की आठ और फिल्में इन दिनों निर्माण के विभिन्न चरणों में हैं और फिल्म ‘बेलबॉटम’ के उम्मीद के मुताबिक कारोबार न कर पाने की वजह से इनकी रिलीज पर भी संकट आ सकता है।
अक्षय कुमार इन दिनों ब्रिटेन में बताए जाते हैं। वहां उन्होंने रकुल प्रीत सिंह और चंद्रचूड़ सिंह के साथ फिल्म ‘बेलबॉटम’ के ही निर्माता वाशू भगनानी की नई फिल्म ‘सिंड्रेला’ की शूटिंग शुरू कर दी है। उनकी जो फिल्में पूरी होकर रिलीज की राह तक रही हैं, उनमें फिल्म ‘सूर्यवंशी’ करीब डेढ़ साल से पूरी होकर वेटिंग में हैं। यशराज फिल्म्स की पिक्चर ‘पृथ्वीराज’, साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ और आनंद एल राय की फिल्म ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है। ‘सिंड्रेला’ के अलावा जिन और फिल्मों की शूटिंग अभी चल रही है उनमें ‘रामसेतु’, ‘रक्षाबंधन’ और ‘ओएमजी2’ शामिल हैं। अक्षय कुमार के ऊपर इन दिनो हिंदी फिल्म जगत के करीब 1500 करोड़ रुपये लगे हुए हैं।
एक काल्पनिक कहानी को एक सत्य घटना से प्रेरित फिल्म बताकर ‘बेलबॉटम’ का जिस तरह प्रचार किया गया, उसकी सच्चाई सामने आने के बाद से फिल्म ‘बेलबॉटम’ को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया ठीक नहीं रही है। इतवार को फिल्म का कलेक्शन पांच से छह करोड़ रुपये के बीच होने का आंकलन फिल्म ट्रेड ने किया था लेकिन ये कलेक्शन पांच करोड़ से ऊपर नहीं जा पाया। ये इसके बावजूद कि इस दिन लोग त्योहारी मूड में थे। एक आंकलन के मुताबिक फिल्म ‘बेलबॉटम’ ने रविवार को करीब 4.85 करोड़ रुपये की कमाई की।