MP में 24 घंटे में 17 पॉजिटिव

0
129

TIO BHOPAL

मध्य प्रदेश की सीमा से सटे राज्यों में नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले आने के साथ संक्रमण बढ़ने से चिंता बढ़ गई है। प्रदेश में 24 घंटे में 17 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। लगातार 9वें दिन सबसे ज्यादा 8 पॉजिटिव भोपाल के हैं। इंदौर में 6, जबलपुर में 2 और 1 छिंदवाड़ा में मिला है। जबलपुर के पोलो मैक्स होटल में ठहरे रशियन नागरिक ने जांच कराने से इनकार कर दिया। हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने पुलिस को बुलाकर उसके सैम्पल लिए। रविवार को 13 मरीज ठीक भी हुए हैं। प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 134 हो गई है।

प्रदेश में 18 दिन में 272 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। रोजाना औसत 15 केस मिल रहे हैं। इन 18 दिन में सबसे ज्यादा पॉजिटिव भोपाल में 123 मिले हैं। यहां रोज औसतन 7 केस आ रहे हैं। इसके अलावा 18 दिन में इंदौर में 92 संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में अब तक 7 लाख 93 हजार 250 पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें से 7 लाख 82 हजार 584 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना की वजह से अब तक 10 हजार 528 लोगों की जान जा चुकी है। रविवार को 13 मरीज ठीक हुए। प्रदेश में रिकवरी रेट 98% से ज्यादा है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि प्रदेश में रिकवरी रेट 98.8 है। पड़ोसी राज्यों में नए वैरिएंट मिले हैं, इसीलिए सीमाओं पर निगरानी बढ़ा रहे हैं। प्रदेश में हमारी कोशिश है कि तीसरी लहर को आने न दिया जाए। जिन संसाधनों की जरूरत है, उसे पूरा किया जाएगा। पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन प्लांट हैं। ICU और बेड्स की भी व्यवस्था है।

RTPCR टेस्ट के लिए पहुंची टीम, रशियन नागरिक ने हंगामा किया

जबलपुर CMHO डॉ. रत्नेश कुरारिया के मुताबिक रशियन यात्री पोलपिसन एंड्री यहां अधारताल में रहने वाले एक मित्र के यहां शादी में शामिल होने आया है। वह रेलवे स्टेशन के करीब पोलो मैक्स होटल में रुका था। होटल से इसकी सूचना पर एक टीम उसका RTPCR टेस्ट के लिए सैम्पल लेने पहुंची तो उसने हंगामा कर दिया। दरअसल, सभी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों की RTPCR जांच पहले ही हो जाती है। इस कारण कई यात्री दोबारा से सैम्पल देने में मना करते हैं। बाद में पुलिस बुलाकर उसके सैम्पल लिए गए। अब तक जिले में विदेश से आए देशी-विदेशी 195 लोगों के सैम्पल कराए जा चुके हैं। कई को होम क्वारंटीन में रखा गया है।

कर्नाटक में नरसिम्हाराजापुरा के एक रेजिडेंशियल स्कूल में कोरोना संक्रमित स्टूडेंट्स की संख्या बढ़कर 94 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि डॉक्टर्स की एक टीम की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। स्कूल में 457 लोगों का कोविड टेस्ट कराया गया था। रविवार को इनमें 59 स्टूडेंट्स और 10 टीचर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी। फिलहाल स्कूल और हॉस्टल को सील कर दिया गया है। मध्यप्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ गया है। प्रदेश के बॉर्डर से लगे तीन राज्यों गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान में ओमिक्रॉन पहुंच गया है। इसे लेकर राज्य सरकार भी अलर्ट हो गई है। सरकार ने पड़ोसी राज्यों की सीमा से लगे जिलों में जांच और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, इन राज्यों से होकर आने वाली ट्रेनों के यात्रियों की कोरोना जांच अनिवार्य रूप से करने के लिए भी कहा है। 

कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट का खतरा फिर से मंडराने लगा है, ऐसे में कई देश अपने नागरिकों को बूस्टर डोज दे रहे हैं। लेकिन भारत में अभी तक इसको लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया है। इस बीच एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स से पता चला है कि भारत के कई लोग दूसरे देशों में जाकर बूस्टर डोज ले रहे हैं। इन लोगों में बड़े उद्योगपति घराने या फिर बड़ी कंपनियों में उच्च पदों पर काम करने वाले लोग शामिल हैं। 

उद्योग जगत के लोगों का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी है कि उनकी कंपनी के कई कर्मचारी भारत के बाहर बूस्टर डोज लेने के लिए यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग अपनी इम्यूनिटी को लेकर चिंतित हैं, इसलिए चिकित्सीय परामर्श के बाद वे विदेश यात्रा कर रहे हैं। एक बड़ी कंपनी के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि उनके यहां के कई कर्मचारी बूस्टर डोज के लिए अमेरिका की यात्रा कर चुके हैं। 

ब्रिटेन-अमेरिका के अलावा दुबई बना हॉटस्पॉट
भारत से जो लोग बूस्टर डोज के लिए विदेश यात्रा कर रहे हैं। उनका पसंदीदा देश ब्रिटेन और अमेरिका है। वहीं फाइजर की अतिरिक्त खुराक लेने वाले दुबई भी जा रहे हैं। एक कंपनी के सीईओ ने कहा कि भारत में अभी तक बूस्टर डोज को लेकर फैसला नहीं हुआ है, मुझे नहीं पता कि यह कानूनी है या गैर कानूनी। लेकिन लोग स्वास्थ्य के प्रति चिंतित हैं और खुद को बचाना चाहते हैं, वे कोई जोखिम नहीं लेना चाहते हैं।