राजधानी में मिले 180 नए पाजिटिव मरीज

0
247

TIO भोपाल

राजधानी में कोरोना मरीजों का आंकड़ा कभी बढ रहा है तो कभी घट रहा है। सितंबर में तेजी से मरीज मिलने के बाद अक्‍टूबर के प्रथम सप्‍ताह में जहां प्रतिदिन 200 से ज्‍यादा पाजिटिव मरीज मिले रहे थे। वह संख्‍या अब धीरे-धीरे घटना शुरू हो गई है। हालांकि बीच-बीच में कई बार 200 मरीज भी मिले है। इसी तरह शुक्रवार को सुबह प्राप्‍त रिपोर्ट के अनुसार राजधानी में 180 नए पाजिटिव मरीज मिले है। इसे मिलाकर अब शहर में संक्रमितों की संख्‍या बढकर 23 हजार 304 हो गई है। कोरोना पाजिटिव मिलने वालों में अधिकांश लोग एक ही परिवार के है। ये वे लोग है जो स्‍वयं फीवर क्‍लीनिक में जाकर अपना सैंपल देकर जांच करवा रहे है। शहर में अब तक 462 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

ठीक होने वाले मरीजों का आंकडा अब 20950 हो गई है। इस तरह शहर में अब 1892 सक्रिय मरीज है। इसमें से 50 प्रतिशत लोग होम क्‍वारंटाइन है। इधर, कोरोना के आंकडे अभी तो घट रहे है लेकिन त्‍यौहारी सीजन के बाद ठंड ब.ढने पर कोरोना का संक्रमण एक बार फिर बढने की आशंका जताई जा रही है।