- एक दिन में कोरोना वायरस से 418 लोगों की मौत
- भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 566840
- देशभर में कोविड-19 से कुल 16893 लोगों की मौत
TIO NEW DELHI
देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 18,522 नए मामले सामने आए हैं और 418 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5,66,840 हो गई है, जिनमें से 2,15,125 सक्रिय मामले हैं, 3,34,822 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 16,893 लोगों की मौत हो चुकी है।
ठाणे में कोरोना के 1561 नए मामले
ठाणे में सोमवार को कोविड-19 के 1,561 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमण के मामलों का आंकड़ा 31,850 पहुंच गया। इसके अलावा जिले में 36 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,019 हो गई।
पुणे में कोरोना के 833 नए मामले
महाराष्ट्र के पुणे जिले में सोमवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 833 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों आंकड़ा 21,690 पहुंच गया जबकि संक्रमण से 12 और लोगों ने अपनी जान गंवा दी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। जिले में अब तक कुल 732 लोगों की मौत हो चुकी है।
कर्नाटक में कोरोना मरीजों की संख्या 14 हजार के पार
कर्नाटक में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1105 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 14,295 हो गई। इसके अलावा 19 रोगियों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 226 पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। सोमवार को सामने आए 1,105 नए मामलों में से सबसे अधिक 738 मामले बंगलूरू शहर से हैं जबकि कुल 19 मौतों में से 12 लोग बेल्लारी जिले के हैं।