सूरत की इमारत में लगी आग-जान बचाने के लिए चौथी मंजिल से कूदे छात्र, 20 की मौत

0
891

सूरत

शहर के तक्षशिला कॉम्प्लेक्स में आग लगने से 20 लोगों की मौत हो गई। इनमें 7 छात्र हैं। इमारत की दूसरी मंजिल पर आग लगी थी। इसका कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने के बाद चौथी मंजिल पर मौजूद लोगों ने छलांग लगा दी। इनमें ज्यादातर स्टूडेंट्स थे, जो डिजाइनिंग इंस्टिट्यूट में पढ़ रहे थे। इमारत में अभी भी 10 से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं।

मोदी ने हादसे पर दुख जताया

इमारत से कूदने से 4 की मौत

स्थानीय लोगों का आरोप है कि दमकल की गाड़ियां आग लगने के आधे घंटे बाद मौके पर पहुंचीं। लेकिन, उस वक्त उनके पास जरूरी उपकरण नहीं थे, जिनके जरिए आग में फंसे बच्चों को बाहर निकाला जा सके। हादसे के बाद फुटेज भी सामने आया, जिसमें लोग चौथी मंजिल से छलांग लगाते नजर आ रहे हैं। डिजाइनिंग इंस्टिट्यूट दूसरी मंजिल पर स्थित था। इसी मंजिल पर आग लगी थी। इसके बाद यहां पढ़ाई कर रहे छात्र चौथी मंजिल पर चले गए। जान बचाने के लिए चौथी मंजिल से कूदे 4 छात्रों की मौत होने की बात सामने आ रही है।

सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया
बचाव के लिए मौके पर पहुंच फायर अफसरों का कहना था कि इमारत में सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रखा गया था। आग से बचने के लिए जरूरी उपाय भी नहीं थे। गुजरात के सीएम मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने बच्चों के परिवारों को मुआवजे का ऐलान किया और कहा कि एक दिन के भीतर हादसे की जांच रिपोर्ट पेश की जाए।