भारत की हार से सदमे में आए 2 प्रशंसकों की मौत

0
251

TIO, नई दिल्ली

आईसीसी विश्व कप-2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों भारत की हार से सदमे में आए दो प्रशंसकों की बुधवार को मौत हो गई। पहला मामला बिहार के किशनगंज जिले का है। मैच के दौरान अशोक पासवान (49) नामक प्रशंसक को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

परिवार के सूत्रों के अनुसार, जब भारतीय बल्लेबाज रन बना रहे थे तो अशोक बाहर पटाखे फोड़ रहे थे, लेकिन जैसे ही उन्हें भारत के हारने की खबर मिली तो उनको दिल का दौरा पड़ गया।

दूसरा मामला पश्चिम बंगाल के हूगली जिले का है, जहां साइकिल दुकानदार श्रीकांता मैटी (33) की मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।

प्राप्त खबरों के अनुसार, महेंद्र सिंह धोनी के आउट होते ही श्रीकांता अपनी दुकान में गिर पड़े। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। भारतीय टीम इस मैच में 18 रनों से हारकर विश्व कप से बाहर हो गई।