भोपाल में दो सड़क दुर्घटनाओं में 20 घायल

0
366

TIO भोपाल

मिसरोद थाना इलाके में बीआरटीएस कॉरिडोर के पास पिकअप वाहन पलट गया, घटना के बाद ड्राइवर वहां से भाग गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और रास्ते को क्लीयर करवाया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, इसमें ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पिकअप में गैस के सिलेंडर और अन्य सामान रखा हुआ था, जो पटलने के बाद सड़क पर फैल गया।

भोपाल के कोहेफिजा थाना इलाके में शनिवार सुबह एक स्कूल वैन यात्री बस से टकरा गई। हादसे में वैन में सवार कई बच्चे घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि वैन में करीब 20 बच्चे बैठे हुए थे, ये सभी घायल हैं। इन्हें हमीदिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।