भाजपा सांसद रूपा गांगुली के 20 साल के बेटे ने दीवार में टक्कर मारी, हिरासत में

0
248

कोलकाता

भाजपा सांसद रूपा गांगुली के बेटे ने गुरुवार रात दक्षिण कोलकाता के गोल्फ गार्डन क्लब की दीवार में टक्कर मार दी। घटना के बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत में ले लिया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि आकाश नशे में गाड़ी चला रहा था। रूपा ने कहा कि घटना का राजनीतिकरण किया जा रहा है। आकाश को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामले की जांच जारी है।

पुलिस ने कहा कि आकाश ने कार से नियंत्रण खो दिया था। स्थानीय लोगों ने कहा कि घटना में दीवार का एक भाग ढह गया। दीवार का टूटा भाग वाहन पर गिर गया, जिससे वह अंदर फंस गए। वाहन रूपा के नाम पर है।

आकाश के पिता ने उसे गाड़ी से निकाला

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के वक्त वहां कई लोग मौजूद थे। अच्छी बात यह रही कि किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। घटना के बाद आकाश के पिता मौके पर पहुंचे और उसे गाड़ी से बाहर निकाला। हालांकि, हादसे में आकाश को चोट नहीं आई।

‘घटना का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए’

रूपा गांगुली ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट किया, ‘‘मेरे घर के पास ही मेरे बेटे का एक्सीडेंट हो गया। मैंने पुलिस को बुलाया कि वो इस मामले को देखे, इसे लेकर कोई राजनीति न करें। न मैं गलत करती हूं और न गलत सहती हूं।