2020 की तैयारी कर रहे हैं अमेरिकी राष्ट्रपति, कैम्ब्रिज एनालिटिका के पूर्व कर्मचारी लगे काम पर

0
303

वॉशिंगटन। कैंब्रिज एनालिटिका के पूर्व अधिकारियों द्वारा चलाई जा रही एक फर्म चुपके से अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के लिए 2020 के चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। न्यूज एजेंसी एपी ने पुष्टि की है कि कैंब्रिज एनालिटिका के कम से कम 4 पूर्व अधिकारी नई कंपनी से जुड़े हैं जो वोटर्स और कंज्यूमर्स को टारगेट करेगी।
2020 are preparing the US president, former employee of Cambridge Analyte engaged on the work
बता दें कि कैम्ब्रिज एनालिटिका पर फेसबुक यूजर्स के डेटा को चुराकर अमेरिकी चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगा था, जिसके बाद कंपनी बंद हो गई। एनालिटिका के पूर्व प्रॉडक्ट हेड मैट ओज्कोवस्की नई फर्म का नेतृत्व कर रहे हैं। हालांकि ओज्कोवस्की ने ने ट्रंप कैंपेन से से किसी भी तरह के लिंक से इनकार किया है लेकिन उन्होंने माना कि उनकी नई फर्म रिपब्लिकन नैशनल कमिटी के लिए 2018 में कैंपेन करने की बात स्वीकार की है।