पुलवामा
आज पूरा देश मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए बर्बर आतंकी हमले की बरसी मनाते हुए शहीदों और इस हमले में मारे गए लोगों को याद कर रहा है वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को मौत की नींद सुलाने का काम जारी है। मंगलवार को सुरक्षाबलों ने पुलवामा में एक और आतंकी को मार गिराया है। इस आतंकी की पहचान इरफान शेख के रूप में हुई है। यह मुठभेड़ सोमवार से चल रही है। फिलहाल यहां एक और आतंकी के छिपे होने की आशंका जताई गई है और सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल रखा है।
इससे पहले सोमवार को भी पुलवामा में आतंकी और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया था। उसकी पहचान इरफान अहमद के रूप में हुई है। इरफान हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी के रूप में हुई थी ।