बसपा विधायक रामबाई सहित भोपाल में मिले 265 कोरोना पॉजिटिव

0
264

TIO भोपाल

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना का संक्रमण रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है। तीखे तेवर लिए एक सप्‍ताह में दूसरी बार 265 नए पॉजिटिव मरीज मिले है। इसमें से राजभवन के 9 कर्मचारी संक्रमित निकले है। वहीं बसपा विधायक रामबाई की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नेशनल लॉ एकेडमी से चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जहांगीराबाद स्थित पुरानी जेल 5 लोग निकले संक्रमित है। इसी तरह साकेत नगर से 11 लोग निकले संक्रमित है। एमपीनगर से 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बीयू परिसर होशंगाबाद रोड से 3 लोग निकले संक्रमित पाए गए है।

जहांगीराबाद से 4 लोग निकले पॉजिटिव पाए गए है। ईएमई सेंटर में 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नई जेल से 4 लोग संक्रमित निकले है। इसी तरह जीएमसी से 3 लोग, अरेरा कॉलोनी से 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रोफेसर कालोनी में भी एक संक्रमित मरीज मिला है। इस तरह शहर में अब संक्रमितों की संख्‍या बढकर 13210 हो गई है। वहीं अब तक 10825 मरीज स्‍वस्‍थ होकर घर रवाना हो गए है। कोरोना संक्रमण से अब तक 321 की मौत हो गई है। वहीं 2064 मरीज ऐसे है जिनका उपचार अब भी कोविड केयर अस्‍पतालों में चल रहा

मध्य प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है। आज शाजापुर जिले शनिवार को कोरोना संक्रमण का सबसे बड़ा विस्फोट हुआ है। जिले में पहली बार एक साथ 47 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें जिला मुख्यालय शाजापुर सहित जिले के अन्य क्षेत्रों के निवासी मरीज शामिल हैं। जिले में नए मरीजों को मिलाकर अब तक 653 कोरोना वायरस संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से 188 मरीज सक्रिय हैं। जिनका शाजापुर जिले के अस्पताल, कोविड-19 केयर सेंटर और होम आइसोलेशन के साथ ही कुछ मरीजों का दूसरे जिलों में उपचार चल रहा है। लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी चिंता में है।अधिकारियों ने जिले के नागरिकों से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस संक्रमण से राहत एवं बचाव के उपायों पर गंभीरता से ध्यान दें। जिससे संक्रमण से बच सकें, उल्लेखनीय है कि जिले में सितंबर माह में कोरोना लगातार बढ़ रहा है। स्थिति यह है कि सितंबर माह में 12 दिन में ही अब तक करीब 200 मरीज सामने आ चुके हैं।

धार जिले में बढ़े कोरोना संक्रमित मरीज

धार जिले के निरसरपुर ब्लॉक के ग्राम टाना में एक साथ 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। कुक्षी तहसील में शुक्रवार को 38 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें कुक्षी नगर में 11, डही में 6 और कुक्षी ग्रामीण क्षेत्र में 4 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।

झाबुआ के रानापुर में 3 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

झाबुआ जिले के रानापुर में शनिवार को 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। ये सरदार मार्ग, जवाहर मार्ग और लक्ष्मी बाई मार्ग क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं

केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल के द्वारा दमोह शहर के विभिन्न वार्डों में सैनिटाइजेशन करवाया जा रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।