बावरी विध्वंस की 26वीं बरसी आज, अयोध्या में कड़े सुरक्षा इंतजाम, धारा 144 लागू

0
289

अयोध्या। अयोध्या में विवादित ढांचा विध्वंस की 26वीं बरसी पर गुरुवार को किसी भी तरह की आशंका को देखते हुए अयोध्या प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। जगह-जगह बैरिकेडिंग लगा है। अधिग्रहित क्षेत्र की ओर जाने वाले इलाकों को सील कर दिया गया। यह परिसर पूरी तरह किले में तब्दील है। साथ ही धारा 144 लगा दी गई है।
26th anniversary of the Bawri demolition today, strict security arrangements in Ayodhya, Section 144
दरअसल, विश्व हिंदू परिषद जहां इस दिन को कारसेवकपुरम में शौर्य दिवस के रूप में मनाएगा, वहीं बाबरी मस्जिद ऐक्शन कमिटी इसे बेनीगंज और टेढ़ीबाजार में काला दिवस के तौर पर मनाएगी। दूसरी ओर लगातार हो रहे आयोजनों के चलते अयोध्या में पहले से ही कड़ी सुरक्षा।

सभी राजनीतिक और गैर राजनीतिक संगठनों पर पुलिस की नजर है। खुफिया एजेंसियां होटल , धर्मशाला और अयोध्या में हर आने-जाने वालों पर नजर गड़ाए है। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी ना हो इसके लिए डीजीपी मुख्यालय से आईजी क्राइम एस के भगत खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अयोध्या को जोन और सेक्टर में बांटकर मैजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।

इसके साथ ही 6 कंपनी पीएसी, 2 कंपनी आरएएफ , 4 एडिशनल एसपी, 10 डीएसपी, 10 इंस्पेक्टर, 150 सब इंस्पेक्टर व 500 सिपाहियों को अयोध्या की सुरक्षा में लगाया गया है। किसी भी गैर परंपरागत कार्यक्रम के आयोजन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। अयोध्या में होने वाले दो परंपरागत आयोजन शौर्य दिवस और काला दिवस के अलावा जिला प्रशासन ने किसी भी अन्य आयोजन को अनुमति नहीं दी है।

दर्शन की अनुमति, गैर परंपरागत आयोजन की नहीं
जिले में धारा 144 लागू होने के कारण अगर कोई व्यक्ति सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी प्रशासन ने दी है। सभी को अयोध्या आने और दर्शन करने की अनुमति है लेकिन किसी भी प्रकार का गैर परंपरागत आयोजन नहीं करने दिया जाएगा इसके लिए जिले के सभी आला अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है।