TIO बुरहानपुर
बुरहानपुर में 27, शहडोल में एक और शाजापुर में 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। मध्य प्रदेश में कोरोना के 2610 सक्रिय केस हैं, वहीं 6108 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना से अब तक 400 लोगों की मौत हो चुकी है।
बुरहानपुर में 27 नए कोरोना पॉजिटिव
बुरहानपुर में 27 नए कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिले हैं। यहां 115 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब बुरहानपुर में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज की संख्या 359 पहुंच गई है। इनमें से 273 मरीज ठीक हुए हैं और 68 मरीजों का इलाज चज रहा है। यहां इससे 18 लोगों की मौत हो चुकी है।
शाजापुर में 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
शाजापुर जिले में 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। यहां अब तक कुल 38 मरीज मिले चुके हैं और 3 की मौत हो चुकी है। 8 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 27 मरीजों का उपचार चल रहा है।
शहडोल में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज
शहडोल जिले के अमलाई क्षेत्र का एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है इस युवक की जांच रिपोर्ट शहडोल मेडिकल कॉलेज से ही प्राप्त हुई है। गौरतलब है कि शहडोल मेडिकल कॉलेज में कोरोना की सैंपल जांच होने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस मशीन से 50 सैंपल अब तक लिए गए हैं जिसमें से सभी नेगेटिव निकले, लेकिन इस युवक का सैंपल पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया और अमलाई के लिए रवाना हो गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएस बारिया ने बताया है कि युवक रायपुर से आया था जिसकी जांच की गई थी और इसकी सैंपल की जांच मेडिकल कॉलेज की ही मशीन से हुई है। शहडोल जिले में अब कुल एक्टिव के साथ हो गए हैं वही कुल पॉजीटिव संख्या 13 हो गई है जिसमें से 6 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।
धर्म स्थल खुलने पर असमंजस बरकरार
राज्य में मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारे और जिनालय खोलने का अंतिम फैसला जिला प्रशासन को करना है। यदि सोमवार से सभी धर्मों के इबादतगाह के ताले खुल जाते हैं तो श्रद्धालुओं को कई नियमों का पालन करने के बाद ही प्रवेश मिलेगा। इधर, सभी प्रबंधन कमेटियों ने शनिवार को अपने-अपने धर्म स्थलों में साफ-सफाई की। श्रद्धालुओं से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए चॉक से गोल घेरे बनाने के साथ फेस मास्क लगाने और साबुन से हाथ धोकर ही प्रवेश करने के निर्देशों की सूची परिसर में जगह-जगह टांग दी गई है। इधर, मंदिर कमेटियों का कहना है कि अभी हमें प्रशासन से गाइडलाइन मिलने का इंतजार है।
दुबई में फंसे लोगों को जल्द निकालेंगे
दुबई में फंसे इंदौर समेत प्रदेश के अन्य जिले के लोगों ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से वीडियो कॉल पर बात की। 60 से ज्यादा एनआरआई ने कहा- वे जल्द आना चाहते हैं। कुछ लोगों ने कहा कि वे दुबई में हैं और इंदौर में उनके परिवार के लोगों की तबीयत खराब है। इस पर विजयवर्गीय ने कहा कि वे हॉस्पिटल में चर्चा करेंगे। उनको परेशानी नहीं आने देंगे। जल्द सभी व्यवस्थाएं कर सभी लोगों को इंदौर लाया जाएगा। यह बात दुबई में रहने वाले जितेंद्र वैद्य अौर चंद्रशेखर भाटिया ने करवाई। भाटिया ने कहा 350 से ज्यादा लोग ने यहां से लौटने के लिए दुबई में रजिस्ट्रेशन भी करवा रखा है।
दूसरे फेज में अवंतिका मालवा समेत 5 ट्रेनें चल सकती हैं
इंदौर से दूसरे फेज में मालवा एक्सप्रेस, इंदौर-मुंबई, इंदौर-पुुणे, कामाख्या और शिप्रा एक्सप्रेस चल सकती है। रेलवे के जानकारों के अनुसार संभवत: जून के दूसरे सप्ताह में ट्रेनों का संचालन शुरू हो सकता है। हालांकि, अभी आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को राहत मिलेगी। रेलवे पहले फेज में 1 जून से देशभर से 100 जोड़ी ट्रेन शुरू कर चुका है। हालांकि, रेड जोन के कारण इंदौर से कोई ट्रेन शुरू नहीं हुई थी।
इंदौर: मरीज की 3 दिन पहले मौत हुई, अस्पताल छिपाता रहा
एमटीएच कोविड अस्पताल में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 76 वर्षीय बुजुर्ग की मौत तीन दिन पहले हो गई थी, लेकिन स्टाफ परिजन को कहते रहे कि हालत ठीक है। जब कोरोना का सैंपल भेजने के लिए परिजन ने दबाव बनाया तो पता चला कि मरीज की जान जा चुकी है। मामला संविद नगर के बुजुर्ग का है। परिजन ने बताया कि कमजोरी के चलते 31 मई को उन्हें कोविड अस्पताल एमटीएच में भर्ती किया था। बेटे रोज उनका हालचाल पूछते तो जवाब मिलता कि ठीक हैं। जब परिवार ने सैंपल निजी लैब भेजने को कहा तो अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि तीन दिन पहले ही मृत्यु हो चुकी है और बॉडी एमवायएच की मर्च्यूरी में है।
इंदौर: मरीज को बेवजह भर्ती रखा था, इंडेक्स से तलब किया रिकॉर्ड
मरीज को बेवजह भर्ती रखने की शिकायत के बाद सीएमएचओ डॉ. एमपी शर्मा ने इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों का रिकॉर्ड मंगवाया है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने दो निजी मेडिकल कॉलेजों को अनुबंधित किया है। इनमें इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में ए-सिम्टोमेटिक मरीजों को भेजा जा रहा। वहीं, हाई रिस्क मरीजों को अरबिंदो मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा। इसके पूर्व भी डिस्चार्ज नहीं करने की बात पर इंडेक्स में हंगामा हुआ था।
कोरोना संकट के बीच कल इंदौर पहुंचेंगे मुख्यमंत्री
चौथी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान 8 जून को इंदौर पहुंचेंगे। कोरोना संकट के बीच यह उनकी पहली यात्रा है। सीएम कोरोना प्रभावित जिलों के बारे में जानकारी के लिए दौरा करेंगे।
भोपाल: अब बाणगंगा में बढ़ रहे मरीज
राजधानी में बाणगंगा नया हॉट स्पॉट बनकर उभरा है। यहां शनिवार को भी 13 नए मरीज मिले और कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 32 हो गया। नारियलखेड़ा के 6 अाैर काेटरा सुल्तानाबाद के 3 मरीज भी शामिल हैं। बंगरसिया, ऐशबाग, महामाई का बाग, मछली बाजार और इंदिरा नगर क्षेत्रों में भी मरीज मिले।
इंडिगो की कोलकाता, आगरा समेत 4 शहरों के लिए फ्लाइट 1 जुलाई से
इंडिगो ने एक बार फिर भोपाल से कोलकाता, लखनऊ, आगरा, प्रयागराज और बेंगलुरु के लिए फ्लाइट की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। भोपाल से कोलकाता, आगरा, प्रयागराज और बेंगलुरु के लिए फ्लाइट की शुरुआत एक जुलाई से होगी। जबकि लखनऊ के लिए कंपनी दो जुलाई से फ्लाइट शुरू करेगी।
कोरोना अपडेट्स
- इंदौर और उज्जैन: इंदौर में 35 संक्रमित मिले। इसके बाद कुल संक्रमित 3722 हो गए। 4 नई मौतें सामने के बाद मृतकों का आंकड़ा 153 तक पहुंच गया। जबकि 81 नए मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। इसके अलावा उज्जैन में 12 नए मामले मिले। यहां 3 नई मौतें भी हुईं, इसके साथ मृतकों का आंकड़ा अब 62 तक पहुंच गया। मृतकों के मामलों में उज्जैन दूसरे स्थान पर है।
- बीते 24 घंटे में शाजापुर में 20, नीमच में 18, बुरहानुपर में 15, भिंड में 14, श्योपुर 13, मुरैना और ग्वालियर में 10-10, देवास में 8, सागर और रतलाम में 7-7, राजगढ़ में 6, छतरपुर में 5, श्योपुर में 4, गुना, धार और खरगोन में 3-3, खंडवा और अनूपपुर में 2-2 नए मामले सामने आए।
- भोपाल : शनिवार को कोरोना से 2 मरीजों की मौत हो गई। मरने वालों में उच्च शिक्षा विभाग में पदस्थ डॉ. एसके पारे और नारियलखेड़ा निवासी 52 वर्षीय गैस पीड़ित शाहीन शामिल हैं। डॉ. पारे का इलाज चिरायु अस्पताल में चल रहा था, जबकि शाहीन को हमीदिया अस्पताल में भर्ती किया गया था। 41 नए मरीज भी मिले। 28 लोग कोरोना को हराकर घर पहुंचे। शहर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 64 हो गई। अब तक 1886 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, जबकि 1353 मरीज ठीक हो चुके हैं।