बीते 24 घंटे में 2726 मरीजों की गई जान

0
195

TIO NEW DELHI

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब हल्की हो गई है यानी संक्रमण दर पहले के मुकाबले काफी कम हो गई है। हालांकि कोरोना से होने वाली दैनिक मौतें अभी भी चिंता का विषय बना हुआ है। वहीं संक्रमण दर कम होने की वजह से दिल्ली, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों ने कोरोना पाबंदियों में ढील देनी शुरू कर दी है लेकिन पूरी तरह से बाजार अभी भी नहीं खुला है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 60 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए, वहीं 2726 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस के आगे दम तोड़ा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि रिकवरी रेट बढ़कर 95.64 फीसदी हो गई है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से कम होकर वर्तमान में 4.39 फीसदी है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.45 फीसदी है जो लगातार 8 दिनों तक 5 फीसदी से कम है। ओखला सब्जी मंडी में कोविड टेस्टिंग कैंप लगाया गया। दिल्ली सरकार में नियुक्त जावेद ने बताया कि दिल्ली सरकार के सौजन्य से ये कैंप लगा है। यहां रोज 100 आरटी-पीसीआर और 200 एंटीजेन टेस्ट होता है। टेस्ट सुबह छह बजे से शुरू होता है और यहां रोज पॉजिटिव केस पाए जा रहे हैं।”

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि भारत में आज 75 दिनों बाद कोरोना वायरस के सबसे कम नए मामले आए। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.45 फीसदी है, जो लगातार 8 दिनों से 5 फीसदी से कम है। पॉजिटिविटि रेट बढ़कर 95.64 फीसदी हो गया है। हरियाणा के पंचकूला में दुकानदारों और उनके स्टॉफ को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा रही है। सिविल अस्पताल की सीएमओ ने कहा,”भीड़भाड़ वाले बाजारों में अगले 7-10 दिन में वैक्सीनेशन पूरा हो जाएगा। इसके बाद दुकानों के बाहर लिखा रहेगा कि सभी का वैक्सीनेशन हो गया है।” केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी जानकारी के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 39,27,154 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 25,90,44,072 हुआ। 75 दिन बाद देश में कोरोना वायरस के सबसे दैनिक मामले दर्ज किए गए हैं। बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के 60,471 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,95,70,881 हुई। 2,726 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,77,031 हो गई है।