धार ज़िले में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत

0
457

TIO धार

धार (dhar) ज़िले में एक भीषण सड़क हादसे (road accident) में 3 लोगों की मौत (3 people died) और 7 लोग घायल (7 injured) हो गए. किसी अज्ञात वाहन ने दो कारों में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि दोनों कारों के ड्राइवर्स की मौके पर ही मौत (drivers died) हो गयी.

सड़क पर पड़ी थीं लाशें
धार ज़िले के रणगांव के पास सुबह भीषण सड़क दुर्घटना हो गयी.बताया जा रहा है रणगांव के पास कोई अज्ञात वाहन वहां से गुज़र रही दो कारों को टक्कर मारता हुआ भाग गया. टक्कर इतनी ज़ोर से लगी कि उसमें दोनों कारों के ड्राइवर्स की मौत हो गयी. ड्राइवर्स की पहचान मनोज ओर सचिन के तौर पर हुई है. इस दुर्घटना में एक कार में सवार दिलीप नाम का एक अन्य युवक भी मारा गया.