Gujrat: अंबाजी के त्रिशूलिया घाट पर बस पलटी; 20 लोगों की मौत, 30 घायल

0
546

अंबाजी

त्रिशूलिया घाट पर एक बस पलटने से 20 लोगों की मौके पर मौत हो गई। 30 लोग घायल हुए हैं। हादसा सोमवार शाम करीब 4 बजे हुआ, जब अंबाजी हाईवे पर जा रही बस त्रिशूलिया घाट पर एक मोड़ पर पलट गई।

पुलिस के मुताबिक, हादसे की वजह अभी पता नहीं चल पाई है। हो सकता है कि ड्राइवर को झपकी लगने की वजह से बस पलट गई हो। चश्मदीदों के मुताबिक, हादसे के वक्त बारिश हो रही थी। सड़क पर लाशें और खून बिखरा पड़ा था। बस में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए क्रेन बुलवाई गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया- बनासकांठा से बेहद बुरी खबर मिली है। सड़क दुर्घटना में हुई मौतों से मैं बेहद दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। स्थानीय प्रशासन घायलों की मदद में जुटा हुआ है। प्रार्थना है कि सभी जल्द से जल्द ठीक हों।