रोज 30 करोड़ साइबर अटैक झेल रहे, लेकिन ग्राहकों को नुकसान नहीं होने दिया: अलीबाबा फाउंडर जैक मा

0
258

TIO, सिंगापुर

अलीबाबा के फाउंडर जैक मा का कहना है कि उनकी कंपनी हर रोज 30 करोड़ साइबर अटैक झेल रही है, इसके बावजूद ग्रुप की पेमेंट कंपनी अलीपे को हैकर्स अभी तक कोई आर्थिक नुकसान नहीं पहुंचा सके। अलीपे के 1 अरब यूजर हैं, इसके जरिए रोज 50 अरब डॉलर की वैल्यू के ट्रांजेक्शन होते हैं। मा ने सिंगापुर में फोर्ब्स ग्लोबल सीईओ कॉन्फ्रेंस में मंगलवार को ये जानकारी दी।

उन्नत तकनीक के जरिए हैकिंग से लड़ने में सक्षम: जैक मा

  1. फरवरी में अलीबाबा पर हुई साइबर अटैक की कोशिश से कंपनी की ई-कॉमर्स साइट ताओबाओ के 2 करोड़ यूजर के अकाउंट खतरे में आ गए थे। अलीबाबा के मुताबिक उसने सही समय पर खतरे का पता लगा लिया था।
  2. मा ने कंपनी की कामयाबी का श्रेय अलीबाबा इंटेलीजेंस की उन्नत तकनीकी क्षमताओं को दिया। उन्होंने कहा कि इंटरनेट पर नुकसानदायक गतिविधियों को नाकाम करने में मशीनें इंसानों से बेहतर हैं।
  3. जैक मा पिछले महीने अलीबाबा के चेयरमैन पद से रिटायर हुए थे। कारोबार में अहम योगदान के लिए उन्हें फोर्ब्स ग्लोबल सीईओ कॉन्फ्रेंस में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया।