TIO भोपाल
लॉकडाउन फेज-3 का आज तीसरा दिन है, लेकिन हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं। प्रदेश में मंगलवार देर रात तक संक्रमित मरीजों की संख्या 3110 पर पहुंच गई। 179 की मौत हो चुकी है। इंदौर में 1681 और भोपाल में 609 संक्रमित हैं। हालात सामुदायिक संक्रमण जैसे हैं। जिन 43 जिलों में लॉकडाउन में ढील दी गई, वहां सोशल डिस्टेंसिंग नदारद दिखी। प्रदेश में रोज 3 हजार सैंपल लिए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अगले हफ्ते से रोज 3500 सैंपल लिए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग ने बीते 5 दिन से पैंडिंग सैंपल की जानकारी देने वाला कॉलम बुलेटिन में देना बंद कर दिया है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि पेंडिंग सैंपल की संख्या 15 हजार से ज्यादा हो सकती है।
प्रदेश में मंगलवार को 108 नए संक्रमित मिले और 16 की मौत हो गई। मौतों का यह एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है। भोपाल में 533 सैंपल की रिपोर्ट आई, इनमें 36 पॉजिटिव मिले। दो जीएमसी के रेसिडेंट डॉक्टर हैं। एक सीनियर ऑफिसर की रिपोर्ट भी देररात पॉजिटिव आने की खबर है। चार लोगों की मौत हुई है, इनमें एक मरीज राजगढ़ का था। भोपाल में कोरोना से मृतकों की संख्या 24 हो गई। कोरोना से लगभग मुक्त हो चुके शिवपुरी में 39 दिन बाद एक पॉजिटिव मिला। यहां अब तीन संक्रमित हैं। इनमें दो इलाज लेकर ठीक हो गए। ग्वालियर में पांच दिन बाद मंगलवार को दो नए मरीज मिले। यहां अब तक 11 मरीज संक्रमित हैं। इनमें 6 ठीक हो चुके हैं।
मई के आखिरी या जून के पहले हफ्ते में हालात चरम पर होंगे
कोरोना मरीजों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी चौंकाने वाली है, लेकिन अभी मरीजों की यह संख्या चरम पर नहीं मानी जा रही। आने वाले दिनों में यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। दिल्ली एम्स के निदेशक प्रो. रणदीप गुलेरिया के अनुसार, देश में मई के आखिरी या जून के पहले हफ्ते में कोविड-19 चरम पर पहुंच सकता है। लॉकडाउन के कारण अभी मरीज बढ़ने की दर कम रही है। दूसरी तरफ, एम्स के ही कम्युनिटी मेडिसिन के प्रो. संजय राय कहते हैं कि अभी इसी रफ्तार से मरीजों की संख्या बढ़ती रहेगी। सितंबर से अक्टूबर में मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या हो सकती है।
- इंदौर: लॉकडाउन और कर्फ्यू का पालन कराने के लिए कलेक्टर ने एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी द्वारा जारी पास निरस्त कर दिए गए हैं। अब सिर्फ कलेक्टर और निगमायुक्त द्वारा जारी पास ही मान्य होंगे। पुलिस आज से इसे लेकर सख्ती बरतेगी और गिरफ्तारी होगी। पुलिस कंट्रोल रूम में मंगलवार को कलेक्टर मनीष सिंह, डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्र, एसपी सूरज वर्मा और मोहम्मद युसूफ कुरैशी, एडीएम बीबीएस तोमर समेत विभिन्न कई अफसरों की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए।
- उज्जैन: जिले में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। लगातार मौतें हो रही हैं। लोगों में कोरोना से ज्यादा डर इस बात का है कि उज्जैन में इसके उपचार में लापरवाही बरती जा रही है। अभिभाषक वीरेंद्र शर्मा ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाई है। उन्होंने मांग की है कि शहर में तत्काल प्रभाव से सर्वसुविधायुक्त 500 बेड का अस्पताल या तो निर्माण करवाया जाए या फिर निजी अस्पताल जहां वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाइयों की उपलब्धता हो, उसे लिया जाए। ताकि ज्यादा टेस्ट हो सकें।
- अशोकनगर: यहां लॉकडाउन में दुकान खोलने पर एक प्रतिष्ठान को सील किया गया। दूसरे दिन 143 लोगों से आदेश का उल्लंघन करने पर कुल 12 हजार रुपए वसूल किए गए। बगैर मास्क लगाए, वाहनों पर दो सवारी या उससे अधिक लोगों पर कार्रवाई की गई। 102 वाहन चालकों से जुर्माना वसूलते हुए नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई। टीम ने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर 41 दुकानदारों पर सांकेतिक तौर पर जुर्माना वसूला।
- डबरा: किराना दुकानें खोले जाने पर प्रशासन की कार्रवाई का कारोबारियों ने विरोध किया। उनका कहना था कि दुकानें खोले जाने को लेकर प्रशासन द्वारा स्पष्ट आदेश जारी नहीं किए जा रहे। इसके चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, लॉकडाउन में इलेक्ट्रॉनिक, कपड़ा और अन्य दुकानें भी खोली जा रही हैं। दुकानों पर भीड़ में सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन हो रहा है। मंगलवार को दुकानें खोलने पर कारोबारियों से जुर्माना वसूला गया।
- दतिया: बाजारों में बिल्कुल सोशल डिस्टेंसिंग नहीं दिखी। यहां 4 मई से जिलेभर में कुछ वस्तुओं को छोड़ दें तो शेष सभी दुकानों को सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक खोलने की अनुमति जारी कर दी गई। 4 मई को लोगों को जानकारी नहीं मिल सकी। इसलिए बाजारों में भीड़ कम थी। लेकिन, 5 मई को हालात बेकाबू थे। बाजार में खरीदारी करने के लिए निकले लोग हों या फिर दुकानदार, किसी को सोशल डिस्टेंस की चिंता नहीं थी।
-
भोपाल में 627 कोरोना पॉजिटिव, 340 हुए स्वस्थ
- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 627 पहुंच गई है। इससे यहां अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है और 340 स्वस्थ होकर लौट चुके हैं। मंगलवार को भोपाल में एक ही दिन में 58 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। तीन मरीजों की मौत की पुष्टि भी हुई है। चिंता वाली बात यह है कि भोपाल में संक्रमितों की संख्या का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। मरीजों की संख्या 300 होने में एक महीने लगे थे अब 12 दिन में ही यह संख्या दो गुना से ज्यादा हो गई है। मंगलवार को कोरोना से जान गंवाने वालों में जहांगीराबाद निवासी 95 साल के चंपालाल का नाम भी शामिल हैं। अस्पताल पहुंचने के एक घंटे के अंदर ही उनकी मौत हो गई। वहीं 65 वर्षीय नईम खान ब्लड कैंसर से पीड़ित थे। अस्पताल पहुंचने के 12 घंटे के अंदर ही उनका निधन हो गया।
तीसरा नाम इस्लामपुरा स्थित जोगीपुरा निवासी 35 वर्षीय मोहम्मद इसरार का है। इन्हें पीलिया था। इसके चलते हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इनकी मौत हो गई। तीनों की मौत के बाद इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है