भोपाल में मिले 329 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

0
212

TIO भोपाल

कोरोना ने एक दिन अपनी गति धीमी कर फिर से रफ्तार पकड़ ली है। सोमवार को जहां 198 पॉजिटिव मरीज मिले थे वहीं मंगलवार को एक बार फिर संक्रम‍ितों का आंकडा सितंबर में चौथी बार 300 पार हो गया। इससे पहले 19, 23 व 27 सितंबर को 300 से ज्‍यादा पॉजिटिव मरीज मिले थे। मंगलवार को शहर में 329 नए पॉजिटिव मरीज मिले है। इसमें जहांगीराबाद क्षेत्र से 3 मरीज मिले हैं। पुलिस अकादमी ऑफिस जहांगीराबाद से 2 संक्रमित मिले है। टीटीनगर थाने से एक जवान संक्रमित पाया गया है। खजूरी थाने से एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। पिपलानी थाने से एक जवान की कोरोना रिपोर्ट पोजीटिव आई है। एम्स से एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। बरा में एसडीएम पद पर कार्यरत राघवेंद्र पांडे का कोरोना संक्रमण के चलते मंगलवार सुबह निधन हो गया। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था

एमपीईबी कॉलोनी से 4 लोग संक्रमित मिले है। सीआरपीएफ बंगरसिया से 6 लोग संक्रमित निकले है। ईएमई सेंटर से एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। प्रोफेसर कॉलोनी से 2 लोग पॉजीटिव मिले है। अरेरा कॉलोनी से एक ही परिवार के 3 लोग संक्रमित निकले है। आकृति इको सिटी से 3 लोग संक्रमित निकले है। शिवाजी नगर से एक ही परिवार के 3 लोग संक्रमित मिले है। एसबीआई हेड ब्रांच से 2 लोग संक्रमित पाए गए है। शाहपुरा से 4 लोग संक्रमित निकले है। नयापुरा से 4 लोग संक्रमित पाए गए है।