TIO नई दिल्ली
देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3320 नए मामले सामने आए हैं और 95 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 59,662 हो गई है, जिनमें 39,834 सक्रिय हैं, 17,847 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1981 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज राजस्थान में 57 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
कश्मीर के 365 विद्यार्थी 18 बसों में भोपाल से आज घर होंगे रवाना
लॉकडाउन के कारण मध्यप्रदेश में फंसे 360 से अधिक कश्मीरी विद्यार्थियों को शनिवार दोपहर को भोपाल से वातानुकूलित बसों द्वारा वापस कश्मीर रवाना किया जाएगा।जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों में फंसे 365 कश्मीरी विद्यार्थियों को भोपाल से शनिवार दोपहर बाद 18 एसी बसों से रवाना किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इन विद्यार्थियों को फिलहाल भोपाल के बाहरी इलाके गांधीनगर में स्थित एक निजी स्कूल में ठहराया गया है। भोपाल के जिलाधिकारी तरुण पिथोड़े और अन्य अधिकारियों ने शुक्रवार रात को इस स्कूल का दौरा कर विद्यार्थियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सूत्रों ने बताया कि कश्मीरी विद्यार्थियों का एक समूह इंदौर से भी रवाना होगा। गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्वियज सिंह ने हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मध्यप्रदेश में फंसे लगभग 400 कश्मीरी छात्रों को उनके घर भेजने के लिए जरूरी व्यवस्था करने का आग्रह किया था।
नोएडा पुलिस कमिश्नर ने एयर इंडिया से किया अनुरोध
गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर ने एयर इंडिया से अनुरोध किया है कि उसके क्रू मेंबर जो नोएडा में रहते हैं और इस समय प्रत्यावर्तन उड़ानों में तैनात हैं, उन्हें वापस लाए जा रहे भारतीय नागरिकों पर केंद्रीय प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए और इस अवधि के दौरान उन्हें दिल्ली में रखा जाना चाहिए।