पिछले 24 घंटे में 380 लोगों की मौत, संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3.43 लाख के पार

0
332

TIO NEW DELHI

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 10,667 नए मामले सामने आए हैं और 380 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,43,091 हो गई है, जिनमें से 1,53,178 सक्रिय मामले हैं, 1,80,013 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 9,900 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज राजस्थान में 115 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

राजस्थान में 115 नए मामले सामने आए

राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 13,096 हो गई है। जिनमें से 9,794 लोग ठीक हो चुके हैं, 9,567 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 302 लोगों की मौत हो चुकी है।

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में आज सुबह 10.30 बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 115 नए मामले सामने आए हैं और एक मरीज की मौत हुई है। इस अवधि में नौ लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं और पांच लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है।

महाराष्ट्र में दो पुलिसकर्मियों की कोरोना से मौत, 11 नए मामले

महाराष्ट्र पुलिस की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कोरोना से संक्रमित दो पुलिसकर्मियों की मौत हुई है और 11 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके बाद संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या 3,626 हो गई है। जिसमें से 187 लोग ठीक हो चुके हैं और 42 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।

यूपी में 2301 नमूनों में से 35 के परिणाम पॉजिटिव

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGM), लखनऊ के मुताबिक कोरोना के लिए सोमवार को परीक्षण किए गए 2301 नमूनों में से 35 के परिणाम पॉजिटिव आए हैं।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की एक दुकान में नेताओं के चहरे वाले मास्क की बिक्री हो रही है। भोपाल के एक कपड़ा विक्रेता कुणाल पारियानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे छपे कपड़े के मास्क बेच रहे हैं। वे कहते हैं कि ‘मैंने अब तक लगभग 500-1000 मोदी मास्क बेच चुके हैं और इसकी मांग बहुत अधिक है। हमारे मुख्यमंत्री की पहचान वाले मुखौटे भी लोकप्रिय हैं। मेरे पास राहुल गांधी और कमलनाथ जी की छवियों के साथ भी मास्क हैं।’