छिंदवाड़ा में घने कोहरे में बस से टकराया पिकअप वाहन, 4 लोगों की मौत

0
680

TIO छिंदवाड़ा

यहां मंगलवार सुबह घने कोहरे की वजह से बैतूल रोड पर एक पिकअप वाहन और बस में टक्कर हो गई। घटना में 4 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पिकअप का ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल है। अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

अल सुबह हुई इस घटना के बारे में वहां मौजूद लोगों का कहना है कि कोहरा बहुत घटना था और दोनों ही वाहन बहुत तेज रफ्तार में थे। जब ये आमने-सामने आए तो ड्राइवर वाहनों को संभाल नहीं पाए और टक्कर हो गई। टक्कर की आवाज सुनकर आस-पास के लोग वहां पहुंचे और बस में से घायलों को बाहर निकाला। इसके साथ ही पुलिस और एंबुलेंस को भी सूचना दी। इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और शवों को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया।