TIO नई दिल्ली
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 53,601 नए मामले सामने आए हैं और 871 लोगों की मौत हुई है।
देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 22,68,676 हो गई है। जिनमें से 6,39,929 सक्रिय मामले हैं, 15,83,490 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 45,257 लोगों की मौत हो चुकी है।
पुदुचेरी में दो मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए
पुदुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने बताया कि “मंत्रिमंडल में मेरे दो मंत्रियों, कंदासामी और कमलाकन्नन की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। साथ ही मैं लोगों से अपनी जांच करवाने की अपील करता हूं।”
मध्यप्रदेश में 866 नए मामले सामने आए
मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के 866 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 39,891 हो गई है। जिसमें से 9,202 सक्रिय मामले हैं।
राहत इंदौरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए
राहत इंदौरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी है। इंदौरी ने ट्वीट किया “कोविड के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं, दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं। एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फोन ना करें, मेरी खैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी।”