देश में संक्रमितों का आंकड़ा साढ़े 17 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में 54735 नए मामले सामने आए

0
311
  • यूपी: कैबिनेट मंत्री कमला रानी की कोरोना से मौत, सीएम योगी का अयोध्या दौरा रद्द

 

TIO NEW DELHI

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 54,735 नए मामले सामने आए हैं और 853 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 17,50,723 हो गई है। जिनमें से 5,67,730 सक्रिय मामले हैं, 11,45,629 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 37,364 लोगों की मौत हो चुकी है।

ओडिशा में 1434 नए मामले सामने आए
ओडिशा में पिछले 24 घंटे में 1,434 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 34,913 हो गई है। जिनमें से 21,273 लोग ठीक हो चुके हैं और 13,404 सक्रिय मामले हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है।

राजस्थान में 561 नए मामले सामने आए
राजस्थान में आज सुबह 10.30 बजे तक 561 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए और नौ लोगों की मौत हुई। इसके बाद राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 43,804 हो गई है। जिनमें से 12,391 सक्रिय मामले हैं। कुल 30,710 रोगियों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है जबकि 703 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है।

कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 65.44 फीसदी हुई
भारत सरकार की ओर से बताया गया है कि देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने और मृत्यु का अनुपात 96.84: 3.16 फीसदी है। कोरोना मरीजों के बीच रिकवरी दर बढ़कर 65.44 फीसदी हो गई है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 1 अगस्त तक परीक्षण किए गए कोरोना नमूनों की कुल संख्या 1,98,21,831 है। जिनमें से 4,63,172 नमूनों का परीक्षण शनिवार को ही किया गया है।