TIO नई दिल्ली
कोरोना वायरस से निपटने के लिए करीब दो महीने से देशभर में लॉकडाउन लागू है, लेकिन संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 5609 नए मामले सामने आए हैं और 132 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,12,359 हो गई है। जिसमें से 63,624 सक्रिय मामले हैं, 45,300 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 3,435 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। वहीं, आज राजस्थान में 83 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
आईसीएमआर ने एक दिन में एक लाख से ज्यादा लोगों की जांच की
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि अब तक 26,15,920 लोगों के परीक्षण किए गए हैं। जिसमें से पिछले 24 घंटे में 1,03,532 लोगों की जांच की गई है।
मुंबई में सीआईएसएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च किया
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने के लिए बुधवार रात दक्षिण मुंबई के एक क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। एक अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कर्मियों सहित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की पांच कंपनियां धारावी समेत कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित इलाकों में तैनाती के लिए सोमवार को मुंबई पहुंचीं।
असम में एक नया मामला, संक्रमितों की संख्या 189 हुई
असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि बारपेटा मेडिकल कॉलेज में एक नए कोरोना पॉजिटिव मामले की पुष्टि हुई है। मरीज को कोकराझार क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 189 हो गई है। जिसमें से 48 ठीक हो चुके हैं, चार लोगों की मौत हो चुकी है और तीन लोग पलायन कर गए हैं।
लॉकडाउन 4.0 के दौरान दिल्ली के गाजीपुर में लगा ट्रैफिक जाम।