देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 61,408 नए मामले

0
196

TIO NEW DELHI

भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 61,408 नए मामले सामने आए हैं। सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 61,408 नए मामले सामने आए। इसमें से 57,468 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 836 की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 31,06,349 पर पहुंच गई है। इसमें से 23,38,036 मरीज ठीक हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छु्ट्टी दी जा चुकी है। जबकि 57,542 लोगों ने वायरस के कारण जान गंवाई है।

कोविड-19 से मृत्यु दर गिरकर 1.85 प्रतिशत हो गई है और मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 75.27 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 7,10,771 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है, जो कि कुल मामलों का 22.88 प्रतिश्त है।
देश में सात अगस्त को कोविड-19 के मामले 20 लाख के पार हो गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 23 अगस्त तक देश में 3,59,02,137 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 6,09,917 नमूनों की जांच रविवार को की गई।