पिछले 24 घंटे में 62,064 नए मामले, 1007 लोगों की वायरस से हुई मौत

0
269

TIO NEW DELHI

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 62,064 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 1,007 मरीजों की कोविड-19 से मौत हुई है। लगातार 12वें दिन 50,000 और चौथे दिन 60,000 से अधिक लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है। मंत्रालय के अनुसार, देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22,15,075 पहुंच गई है। इसमें से 15,35,744 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं, देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 6,34,945 है। आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस से अब तक भारत में 44,386 लोगों की मौत हुई है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया है कि 9 अगस्त तक भारत में कोविड-19 के 2,45,83,558 नमूनों की जांच हुई है, जिसमें से 4,77,023 नमूनों की जांच कल की गई है।

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में अनलॉक 3 के तहत आज से जिम खुल गए हैं। एशियाई पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता आरती अरुण ने कहा, खेल समुदाय को इस कदम से लाभान्वित होना है। दिसंबर में, हमें इंडोनेशिया में एशियाई चैम्पियनशिप में शामिल होना है। लॉकडाउन के कारण, यह मेरे एक बड़ी चुनौती होगी, लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं।

तेलंगाना में कोरोना के 1256 नए मामले
तेलंगाना में 9 अगस्त को कोरोना वायरस के 1256 नए मामले सामने आए। इस दौरान 1587 लोगों ने इस बीमारी को मात दी और 10 लोगों की मौत हुई। वर्तमान में, तेलंगाना में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 80,751 पहुंच गई है, जिसमें से 22,528 सक्रिय मामले हैं। वहीं, 57,586 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं और अब तक 637 लोगों की मौत हुई है। तेलंगाना के सार्वजनिक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशक ने इसकी जानकारी दी है।

सिडनी में फंसे भारतीयों को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुआ विमान
वंदे भारत मिशन के तहत सरकार द्वारा विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने का सिलसिला जारी है। इस मिशन के तहत अब तक 10 लाख के करीब भारतीय सकुशल स्वदेश लौटे हैं। इसी कड़ी में, एयर इंडिया के विमान एआई-301 सिडनी-दिल्ली, सिडनी में फंसे भारतीयों को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुआ है। सिडनी स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास ने इसकी जानकारी दी है।