कराची-रावलपिंडी एक्सप्रेस में गैस सिलेंडर फटने से आग लगी, 65 की मौत

0
330

इस्लामाबाद

पाकिस्तान में गुरुवार सुबह कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस में आग लगने से 65 की मौत हो गई। ट्रेन कराची से रावलपिंडी जा रही थी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बोगी में कोई यात्री गैस चूल्हे का उपयोग कर रहा था, तभी सिलेंडर फट गया। कई यात्रियों की हालात गंभीर है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

रेल मंत्री शेख राशिद ने कहा कि सिलेंडर फटने के बाद आग तीन डिब्बों में फैल गई। ज्यादातर मौतें, जान बचाने के लिए चलती ट्रेन से कूदने के कारण हुईं। रहीम यार खान के डिप्टी कमिश्नर जमील अहमद के मुताबिक, मृतकों की पहचान नहीं हो सकी। सेना के हेलिकॉप्टर को भी रेस्क्यू में लगाया गया है। घायलों को लियाकतपुर अस्पताल और गंभीर हालत वालों को हेलिकॉप्टर से मुल्तान भेजा जा रहा है।