ढाका के चौकबाजार में लगी भीषण आग से 69 लोगों की मौत, बढ़ सकती है संख्या

0
524

ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक भीषण हादसा हुआ है। इस हादसे में अब तक 69 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जानकारी के अनुसार ढाका के चौकबाजार इलाके में एक वेयरहाउस में बुधवार रात लगी भीषण आग इतनी तेजी से फैली की इसने आस-पास के इलाके को भी अपनी चपेट में ले लिया।
69 dead, may increase number of dead in Dhaka market
अब तक मिली जानकारी के अनुसार पुराने ढाका के चौकबाजार में स्थित जिस अपार्टमेंट में आग लगी है उसका उपयोग केमिकल गोडाउन के रूप में भी किया जाता था। ऐसे में आग तेजी से फैली। बांग्लादेश फायर सर्विस विभाग के अली अहमद के अनुसार हादसे में अब तक 69 लोगों की मौत हो चुकी है और आशंका है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

जिस इमारत में आग लगी है वहां अत्यंत ज्वलनशील केमिकल रखा था जिस वजह से आग तेजी से फैली और आस-पास के इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। जिस वक्त आग भड़की उस वक्त इलाके में ट्रैफिक जाम लगा हुआ था इस वजह से लोगों को बचकर निकलने का मौका नहीं मिल पाया। रात 10.40 पर लगी आग को काबू करने के लिए मौके पर 200 से ज्यादा फायर ब्रिगेड मौजूद थीं। बता दें कि इसके पहले ढाका में 2010 में इस तरह की भीषण आग लगी थी जिसमें 120 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।